Urinate In Flight By Passenger: विमान में यात्रियों के नशे में बदतमीजी करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। अमेरिकन एयरलाइंस डेल-जेएफके की उड़ान के बीच में एक यात्री ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया। आरोपी की पहचान अमेरिकी छात्र आर्य वोहरा के रूप में हुई है। डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले में कहा कि हमें संबंधित एयरलाइन (अमेरिकन एयरलाइंस) से एक रिपोर्ट मिली है। ऐसा लगता है कि उन्होंने स्थिति को पेशेवर रूप से संभाला है और सभी उचित कार्रवाई की है। वही दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर कहा कि हम घटनाओं के क्रम को लेकर एयरलाइन कंपनी (अमेरिकन एयरलाइंस) के संपर्क में हैं। पीड़ित यात्री न तो अपना नाम सार्वजनिक करना चाहता है और न ही शिकायत दर्ज कराना चाहता है।
Student allegedly urinates on a fellow passenger on JFR-DeL American Airlines flight on March 4
Upon aircraft arrival, Purser informed that pax was heavily intoxicated. He urinated on pax seated on 15G,” American Airlines said in a complaint.
— ANI (@ANI) March 5, 2023
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान AA292 अमेरिका के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेएफके) से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीईएल) आ रही थी। एयरलाइन का कहना है कि फ्लाइट ने 4 मार्च को रात 9:50 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड किया। अमेरिकन एयरलाइंस ने एक शिकायत में कहा कि आरोपी भारी नशे में था। उसने सीट नंबर 15G पर बैठे यात्रियों पर पेशाब किया। हमने CISF अधिकारी के साथ (दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर) उस यात्री को विमान से उतारा जो नशे की हालत में था। अमेरिकन एयरलाइंस ने छात्र को ब्लैल लिस्ट कर दिया है।
26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। यह घटना लगभग एक महीने बाद सामने आई, जब पीड़ित महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन को पत्र लिखकर मामले के बारे में बताया। जिसके बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत मिली।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.