इंडिया न्यूज:(Holi 2023) होली का इंतजार तो हर कोई बेसब्री से करता है। उसमें रंगों से खेलने का कहें या अलग-अलग तरह के व्यंजन खाने का। वही होली के समय कई लोगों को इस बात की चिंता लगी रहती है की कही रंगों से उनके बाल खराब ना हो जाए। आप किसी भी तरह के रंगों का इस्तेमाल करें चाहे वह ऑर्गेनिक हो या फिर केमिकल वाले रंग, उनसे बालों को नुकसान जरूर पहुंचता हैं। वहीं अगर आप ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करेंगे तो सबके साथ होली खेलने में यह कभी समझ नहीं पाएंगे कि किनके रंग ऑर्गेनिक है और किन के केमिकल वाले। तो ऐसी स्थिति में अपने बालों को रंगों की केमिकल से बचाना बहुत जरूरी बन जाता है। आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने बालों को कैसे रंगों के केमिकल से सुरक्षित कर सकते हैं।
आप सभी ने होली की तैयारी तो कर ही ली होगी लेकिन क्या आपने अपने बालो के बारे मे कुछ सोचा है। होली की एक्साइटमेंट में हम सब भूल जाते है की बालों पर रंगों का बहुत बुरा आसर पड़ता हैं। वही एक बात का जरुर ध्यान रखे रंग चाहे ऑर्गेनिक हो चाहे गुलाल इन सब में कुछ ना कुछ केमिकल जरूर होता है। इस लिए कुछ होम केयर का ध्यान जरूर रखें। इस से आप को काफी फायदा होगा। होली खेलने से पहले अपने बालो में नारियाल और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर के लगा ले। साथ ही स्क्लैप पर भी अच्छे से लगाए क्यों की स्कैल्प से ही बम ऑयल निकलता है। जो बहुत जरूरी होता है। हमारे हेयर के लिए ऑयल लगाने के बाद बालो को खुला ना छोड़े, उन्हें पोनी टेल में बांध ले और हो सके तो बालो पर स्कार्फ बांध ले और होली खेलने के बाद अच्छे से शैंपो और कंडीस्नार यूज करे ओर बालो को थोड़े से गरम पानी से धोएं।
ये भी पढ़े: डाइट का ख्याल रखते हुए होली को दिल से करें इंजॉय, बेस्ट ऑयल फ्री फूड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.