संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Madhya Pradesh News: नींद में था परिवार, तभी झोपड़ी में लगी आग, 3 लोग जलकर हुए राख
Vinay Saxena Vs Atishi: आखिर ऐसा क्या हुआ! जो CM आतिशी ने LG को कहा धन्यवाद
Fake army officer: सेना का फर्जी अफसर बन विदेशी महिला के साथ कांड…फिर शर्मसार हुई ताज नगरी
UP News: अखिलेश यादव ने खेला बड़ा दाव, घर-घर पहुंचा PDA का पर्चा, अंबेडकर विवाद में नया मोड़
Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल
We Women Want On Women’s Day special: 8 मार्च को पूरी दुनिया में महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है हालांकि इस बार महिला दिवस को भूल कर लोग होली के रंगो में डूबे हुए दिखे। ऐसे में कुछ लोगों का कहना था कि महिला दिवस मनाने का सिर्फ एक ही दिन थोड़े होता है ये तो हर दिन मनाया जा सकता है तो वहीं होली सिर्फ एक ही दिन मनाई जा सकती है। खैर हर रोज जिस तरीके का महिला दिवस मनाया जाता है उससे आप और हम भलीभांति परिचित हैं। बता दें इस खास मौके पर वी वीमेन वांट ने उन युवा महिलाओं से बात की जिन्होंने अभी – अभी काम करना शुरू किया है।
इस सप्ताह महिला दिवस विशेष के रूप में हमारे पास वी वीमेन वांट पर दो भाग का शो है। जहां हितधारकों से (Stakeholders) सिधे तौर पर किया गया। बता दें इस एपिसोड में आज के युवा पेशेवरों और उन युवा महिलाओं के समूहों से बात की गई, जिन्होंने अभी-अभी अपना कामकाजी जीवन शुरू किया है या अभी-अभी स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। इस बात चीत में उनसे उनके कार्य-जीवन विकल्पों के बारे में पूछा गया है, साथ ही विवाह, गोद लेने, तलाक, समानता पर उनके विचारों के बारे में भी खूल कर बात की गई। इस बात पर भी जोर दे कर जानने की कोशीश की गई है कि रात में अकेले बाहर जाना और वे खुद को आज की युवा महिलाओं के रूप में कैसे देखते हैं। इसके अलावा, वे किस तरह का भविष्य चाहते हैं, वे जो कानून बदलना चाहते हैं और जो व्यवहार वे बिना कर सकते हैं।
बता दें द वेदिका स्कॉलर्स प्रोग्राम फॉर वूमेन की (The Vedica Scholars Program for Women) संस्थापक और डीन अनुराधा दास माथुर ने इस बातचीत को व्यवस्थित करने में अहम रोल अदा किया। अनुराधा ने शो मे बातचीत के दौरान कुछ अहम बातें साझा की। उन्होंने कहा कि वेदिका कार्यक्रम न केवल आपको काम के जीवन में प्रवेश करने के लिए तैयार करता है बल्कि #DontQuit रहने में आपकी मदद करने पर अधिक महत्व देता है।
गौरतलब है वी वूमेन वांट( We Women Want) एक साप्ताहिक शो है जो ऐसे मुद्दों की पड़ताल करता है जो महिलाओं से जुड़ी हो। इस शो का संचालन प्रिया सहगल (Priya Sahgal), Snr एक्जीक्यूटिव एडिटर, NewsX द्वारा किया जाता है।
NewsX पर हर शनिवार शाम 7:30 बजे ‘वी वीमेन वांट’ के ताज़ा एपिसोड्स देखें। यह कार्यक्रम प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, शेमारूमी, वॉचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – भारतीय महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जरूरत, साक्षर महिलाएं बना सकती हैं देश के अर्थव्यवस्था को मजबूत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.