इंडिया न्यूज़ : उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। वहीं इस मामले में अतीक अहमद को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश भी जारी किया गया है। कोर्ट के आदेश के बाद यूपी एसटीएफ की टीम रविवार सुबह साबरमती जेल पहुंची। जहां से माफिया अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज जेल लाया जाना है।
बता दें, मिली मुताबिक अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर उसके वकील हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि अतीक अहमद साबरमती जेल से निकलने को तैयार नहीं है। उसे डर है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है। उसने कहा है कि वह साबरमती जेल में सुरक्षित है और प्रयागराज ना जाने की जिद पर अड़ा हुआ है।
नियमों के मुताबिक आज प्रयागराज में हाईकोर्ट बंद है, लेकिन अतीक के वकील हाईकोर्ट में अर्जी देने की कोशिश कर रहे हैं। उधर अतीक अहमद को को यूपी आने में डर सता रहा है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार अतीक साबरमती जेल में बंद है। बताया जा रहा है कि साबरमती में स्थानीय कोर्ट से यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड बनवाएगी और उसे जेल प्रशासन को सौपेंगी, तभी जेल प्रशासन अतीक को यूपी पुलिस को सौपेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.