नई दिल्ली (We Women Want: This Award ceremony was the first part of the second edition of Shakti Awards): दिल्ली में चल रहे ‘वी वीमेन वांट’ के दूसरे संस्करण में आज सोशल मीडिया के कंटेंट क्रिएटर्स को दिल्ली की शिक्षा ने शक्ति ऑवर्ड से सम्मानित किया। यह शक्ति ऑवर्ड के दूसरे संस्करण का पहला भाग था जिसमें चार महिला कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है।
सना गौरी को मिला शक्ति ऑवार्ड
‘वी वीमेन वांट’ शो में सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाली सना गौरी को आज शक्ति ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। सना गौरी फैशन से जुड़े कंटेंट को बनाति हैं।
सुक्रिती चतुर्वेदी को मिला शक्ति ऑवार्ड
‘वी वीमेन वांट’ शो में सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाली सुक्रिती चतुर्वेदी को आज शक्ति ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। सुक्रिती चतुर्वेदी युवाओं से जुड़े कंटेंट बनाती है जिन्हें 21वीं सदी की भाषा में जेन-जी भी कहा जाता है।
नीयति मवीनकुरे को मिला शक्ति ऑवार्ड
‘वी वीमेन वांट’ शो में सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाली नीयति मवीनकुरे को आज शक्ति ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। नीयति मवीनकुरे ट्रेवल कंटेंट क्रिएटर हैं। आपको बता दें कि नीयति मवीनकुरे प्राइड ऑफ इंडिया से भी जुड़े है जो देश के अलग-अलग कोनों से जुड़ी है।
लीश पट्टेदार को मिला शक्ति ऑवार्ड
‘वी वीमेन वांट’ शो में सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाने वाली लीश पट्टेदार को आज शक्ति ऑवार्ड से सम्मानित किया गया। लीश पट्टेदार रियल और रिलेटेबल कंटेंट बनाने में माहिर हैं।
यहां देखें वीडियों:- Shakti Awards part 1 | We Women Want Conclave 2023 | NewsX
ये भी पढ़ें :- We Women Want: भारतीय वायुसेना की महिला अफसरों ने इंडिया न्यूज के शो में लिया हिस्सा, कहा वर्क लाइफ बैलेंस करना एक चुनौती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.