Covid New Cases In India: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से लौट आया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, छत्तीसगढ़, केरल समेत देश के कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कोरोना के रोजाना मिलने वाले मामले अब चार हजार के पार पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए हैं।
केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आकंड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 53 हजार 916 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
देश की आर्थिक राजधानी वाले राज्य यानि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। सोमवार को जहां कोविड के 248 केस सामने आए थे। वहीं मंगलवार को इसकी संख्या 711 हो गई। इससे महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या अब 3532 हो गई है। राज्य में कल कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई। हालांकि 447 मरीज ठीक भी हुए।
वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कल कोरोना के 521 केस दर्ज हुए और 1 की मौत हुई है। ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल 27 अगस्त के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए, जिससे चिंता और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेंं: शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए ट्राई करें ये जूस, जल्द ही बढ़ेगा शरीर में खून
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.