संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (RBI: Monetary Policy Department said, this pause is valid till 10 am on June 8, 2023): भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने आज रेपो रेट में इजाफा नहीं करने का फैसला किया है। इसका मतलब वर्तमान में मौजूद 6.5% की रेपो रेट फिलहाल जारी रहेगी। आज से पहले आरबीआई ने लगातार 6 बार रेपो रेट में इजाफा किया था। आरबीआई के इस फैसले से पहले एक्सपर्ट का मानना था की आरबीआई इस बार भी रेपो रेट में 0.25% का इजाफा कर सकती है।
आपको बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति हर दो महीने में बनाई हुई पॉलिसी पर समीक्षा करती है। आज से पहले इस समिति ने फरवरी 2023 में समीक्षा कि थी और तब रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर रेट को 6.25 से 6.50% कर दिया गया था। रेपो रेट ना बढ़ने का फैसला अगली मीटिंग यानी फिलहाल 8 जून 2023 के सुबह 10 बजे तक वैध है।
पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में आरबीआई ने कुल 2.50% यानी 250 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। सबसे पहले आरबीआई ने अप्रैल में मीटिंग की लेकिन रेट को नहीं बढ़ाया गया लेकिन फिर तुरंत बाद मई 2022 में आपात्काल मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ा कर 4% से 4.40% किया गया।
इस इजाफे के बाद आरबीआई ने अगले ही महीने जून में फिर से रेपो रेट को 0.50% बढ़ाया गया। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.90% हो गई।
फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया, जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई। इसके बाद रिजर्व बैंक ने सितंबर में रेपो रेट को बढ़ा कर 5.90% किया। इसके बाद दिसंबर में रेपो रेट 6.25% और आखिरी बार फरवरी 2023 में 0.25% बढ़ाकर 6.50% किया गया जो वर्तमान में बना हुआ है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में इसलिए बढ़ोतरी नहीं कि गई ताकि देश की इकोनॉमी जो फिलहाल अभी कोविड के बाद रिकवर कर रही है वह करती रही। गवर्नर ने कहा कि अगर भविष्य में जरूरत पड़ेगी तो फिर उसके हिसाब से रेट में बदलाव किए जाएंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.