Amritpal friend Papalpreet Singh Arrested: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह केस में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब अमृतपाल से जुड़ी बड़ी जानकारी मिलने की आशंका हैं।
बता दें पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर के दसुआ से गिरफ्तार किया है। जालंधर से फरार होने के बाद से पप्पलप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ था। इसके बाद होशियारपुर में दोनों ने अलग-अलग रास्ते ले लिए थे। अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा है, पप्पलप्रीत भी तब उसी के साथ मौजूद था।
सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को भगाने में पप्पलप्रीत का बड़ा हाथ रहा है। पप्पलप्रीत पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में था, जहां से वह लगातार निर्देश ले रहा था और साजिश रच रहा था।अमृतपाल और पप्पलप्रीत जालंधर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों और उसके आसपास के इलाकों में छिपे थे। इसके बाद से ही पुलिस लगातार इलाकों मेंं छापेमारी कर रही थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल, हाई अलर्ट पर चार जिले
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.