Himachal Politics: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से झूठ बोलकर सत्ता ने आई है, जिसके चलते उन्होंने अब अपनी कथनी से भी पलटना शुरू कर दिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार फिर 12 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज लेने की तैयारी में है। अपने खर्चे कम करने की बजाए सीपीएस की नियुक्तियां करना सरकार का कतई भी उचित निर्णय नहीं है।
अनुराग ठाकुर सोमवार को अपने पैतृक निवास स्थान समीरपुर में अपने पिता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर पहुंचे हुए थे। इस मौके पर जिला बीजेपी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। उन्होंने कहा की आज उनके पिता को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि इसका कारण रहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर गांव से गांव को जोड़ने का प्रयास किया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के स्कूलों में 12 हजार के करीब नए कमरों का निर्माण करवाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल ने अपने विकास के दम पर जनता के दिल में जगह बनाई है ।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदमे में हैं क्योंकि उनके कई मंत्री जेल में हैं । राहुल मामले पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी पर यह मुकदमा कोई नई बात नही है वह पहले भी अन्य 7 मामलों में जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया के तहत हुई है इस पर कोई भी टिप्पणी करना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले पर ढोंग करना बंद करें।
ये भी पढ़ें- West Bengal Violence: ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए संदिग्ध आरोप, कहा- नमाज के समय का किया इंतजार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.