इंडिया न्यूज: (BJP released second list) कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीति दलों में तैयारीयां तेज हो गई है। वहीं इसी बीच भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने 23 उम्मीदवार के नामों का ऐलान की है। इससे पहले मंगलवार को पहली लिस्ट में 189 उम्मीदवारों के नाम जारी किया गया था। अभी तक बीजेपी ने कुल 212 सीटों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
बता दें कि कोलार गोल्ड फील्ड से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में अनुसूचित जाति के अश्विनी संपांगी का नाम सामने है। दावणगेरे यूपी के विधायक रविंद्र नाथ का टिकट काटकर उनकी जगह लोकीकेरे नागराज को दिया गया। वहीं मौजूदा विधायक सुकुमार शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट मे नही दिया गया है।
BJP releases the party's second list of 23 candidates for #KarnatakaElections2023
Nagaraja Chabbi, a Congress leader who recently joined BJP, to contest from Kalghatgi. pic.twitter.com/y5ugNGDaqu
— ANI (@ANI) April 12, 2023
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने शेट्टान को चुनाव न लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन शेट्टान भी अपने बगावती तेवर दिखाते हुए यह कहा था की ‘किसी भी कीमत पर हम चुनाव लड़ेंगे’ जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शेट्टान से मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद शेट्टान ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा मैंने 6 चुनाव जीते हैं।
ये भी पढ़े:- वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का केस, जाने क्या है पूरा मामला?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.