Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने बीते दिन गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठा एनकाउंटर बताया। वहीं अब उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यूपी में लगातार फेक एनकाउंटर होते जा रहे हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें रूल्स और रेगुलेशन है और उनकी लगातार उत्तर प्रदेश में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।” बता दें कि असद और गुलाम के एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यूपी में फर्जी मुठभेड़ों पर सवाल उठे हैं और बीजेपी शासित राज्य को इस तरह की कार्रवाइयों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के कई नोटिस मिले हैं।”
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इस एनकाउंटर को लेकर कहा, “झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।”
बता दें कि मेडिकल रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि असद अहमद को दो गोलियां लगी हैं। जिसमें से पहली गोली उसकी पीठ पर लगी है और दूसरी गोली उसकी छाती में लगी है। जो कि आगे असद की गर्दन में जाकर फंस गई। वहीं उसके साथी गुलाम को एक गोली पीठ पर लगी है। जो कि उसकी छाती को चीरती हुई आगे निकल गई।
Also Read: ‘हमारे कपड़े गंदे नहीं हैं आपकी सोच गंदी है’, महुआ मोइत्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.