संबंधित खबरें
दुनिया से छुपते हुए भारत ने कोरियाई प्रायद्वीप पर कर दिया बड़ा खेला, चीन और पाकिस्तान को नहीं लगी जरा सी भी भनक
सुपरपावर अमेरिका की बढ़ी मुश्किलें, इजरायल को मदद करना पढ़ा महंगा! फ़िलिस्तीनी परिवारों ने उठाया बड़ा कदम
चीन के बदले सुर, अजीत डोभाल के स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट, क्या डोनाल्ड ट्रंप हैं इन सब के पीछे?
मोहम्मद यूनुस के करीबी ने दिखाई अपनी औकात, पोस्ट किया कुछ ऐसा भड़क गया भारत, देगा करारा जवाब!
पुतिन ने चली नई चाल, अफगानिस्तान में तालिबान को दे दी संजीवनी! रूस के फैसले से पूरी दुनिया हुई हैरान
ट्रंप ने एक बार फिर से दी भारत को धमकी, आने वाले समय में बढ़ने वाली है नई दिल्ली की मुश्किलें! जाने क्या है मामला?
अमेरिका रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के खुफिया दस्तावेज लीक होने की खबर दुनिया भर छाई हुई हैं। हर तरफ इसको लेकर बाते हो रहीं है। इसे लेकर अमेरिका पर कई सवाल भी उठाया जा रहा है। दस्तावेज लीक मामले में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई (FBI) ने गुरुवार को एक 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर खुफिया दस्तावेजों को लीक करने का आरोप लगाया गया है। युवक का नाम जैक टिक्सेरा बताया जा रहा है। उसे मेसाचुसेट्स के डिटन इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका सेना में साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्पेशलिस्ट के पद पर है जैक
एफबीआई ने बयान जारी कर बताया है कि 21 साल के जैक डगलस टिक्सेरा को मेसाचुसेट्स के उत्तरी डिटन इलाके से हिरासत में लिया गया है। उस पर आरोप है कि उसने अमेरिकी सरकार और सेना के खुफिया दस्तावेजों को लीक किया। उसने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला। जांच में पता चला है कि जैक टिक्सेरा, मेसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड में बतौर एयरमैन केप कोड के ओटिस एयर नेशनल गार्ड बेस में तैनात है। वह अमेरिका सेना में साइबर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्पेशलिस्ट के पद पर है और यह पद आईटी विशेषज्ञ के बराबर है। जैक नेशनल गार्ड बेस में सैन्य मिलिट्री नेटवर्क की मेंटिनेंस की जिम्मेदारी संभाल रहा था। जैक के परिवार में कई लोग सेना में सेवाएं दे रहे हैं या दे चुके हैं।
ऑनलाइन गेमर्स के चैट ग्रुप लीक किया खुफिया दस्तावेज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक एक प्राइवेट डिस्कॉर्ड सेंट्रल का सक्रिय सदस्य है। यह एक मशहूर ऑनलाइन गेमर्स का ग्रुप है। इस ग्रुप के सदस्य औसतन किशोर और युवा है। इस ग्रुप के सदस्य बंदूकों, मिलिट्री साजो-सामान और भगवान में रुचि रखते हैं और इसी वजह से यह ग्रुप बना। आरोप है कि जैक ने इसी ग्रुप पर खुफिया दस्तावेज लीक किए और फिर यहां से यह खुफिया दस्तावेज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए। इसे साल 2010 में लीक हुए दस्तावेजों और वीडियो के बाद का सबसे बड़ा और गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना गया।
दस्तावेज में यूक्रेन युद्ध को लेकर कई जानकारी हुई हैं लीक
जो खुफिया दस्तावेज लीक हुए है, उनमें रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कई सी जानकारी लीक हुई हैं, जिसको लेकर कर अमेरिका पर कई सवाल उठाया जा रहा है। लीक दस्तावेजों में यूक्रेन को अमेरिका और नाटो देश किस तरह मदद देंगे और कैसे हथियारों की आपूर्ति करेंगे, इसकी जानकारी दी गई है। इन दस्तावेजों में ये भी जानकारी है कि रूस यूक्रेन युद्ध में रूस और यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत हुई है और यह भी बताया गया है कि यूक्रेन के पास जल्द ही मिसाइलों और अन्य हथियारों का स्टॉक खत्म हो जाएगा।
10 साल तक का हो सकता है कारावास
संभावित आपराधिक आरोप न्याय विभाग ने यह नहीं बताया कि जैक पर कौन से आरोप लगेंगे, हालांकि उसपर लगाए गए आरोपों में राष्ट्रीय रक्षा सूचना से जानबूझकर छेड़खानी करने और प्रसारित करने के आपराधिक आरोप शामिल होंगे। ब्रैंडन वान ग्रेक, एक पूर्व न्याय विभाग के राष्ट्रीय सुरक्षा अभियोजक कहा कि संभावित आरोपों में 10 साल तक का कारावास हो सकता है, भले ही जैक का कोई नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.