India News (इंडिया न्यूज) UPSC Free Coaching in Jamia (JMI) 2023, दिल्ली: अक्सर युवा जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं। ऐसे ही उम्मीदवारों को जामिया यूनिवर्सिटी फ्री में पढ़ने का मौका दे रही है और जो उम्मीदवार फ्री में यूपीएससी को कोचिंग करना चाहते हैं, उनके लिए ये एक शानदार मौका हैं। इस मौके को हाथ से जाने न दें। लेकिन इसके लिए पहले अपनी योग्यता साबित करनी होगी।
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है जो कैंडिडेट्स यहां यूपीएससी की फ्री कोचिंग के लिए एडमिशन कराना चाहते हैं, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं। जो इस फ्री कोचिंग का फायदा उठाना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें जेएमाई द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।
कौन है आवेदन के योग्य
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की फ्री यूपीएससी कोचिंग के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है। इसके साथ ही ये फ्री रेजिडेंशियल कोचिंग माइनॉरिटी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए है। इच्छुक यूपीएससी उम्मीदवार जेएमआई एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं।
इस दिन से शुरू हैं आवेदन
जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को जेएमआई की वेबसाइट jmicoe.in. पर जाना होगा। वहीं आपको बता दें कि इस फ्री कोचिंग के लिए आवेदन 20 अप्रैल से शुरू जो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 है। वहीं उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन 27 से 29 मई 2023 के बीच कर सकते हैं।
ऐसे होगा सलेक्शन
बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से फ्री कोचिंग में इनरोल कराने के लिए उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। जब वे ये एग्जाम पास करेंगे तभी उन्हें यूपीएससी की फ्री कोचिंग में एडमिशन मिलेगा और जेएमआई की रेजिडेंशियल एकेडमी में रहने की मुफ्त जगह मिलेगी।
इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
जेएमआई में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 11 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई 2023 को घोषित किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम के लिए देशभर के इन शहरों में दस सेंटर बनेंगे. शहरों को नाम हैं – दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, मुंबई, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरु और मलप्पुरम (केरल).
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, एक जनरल स्टडीज और दूसरा निबंध लेखन। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी जिसमें 2 घंटे जीएस का पेपर होगा और एक घंटे निबंध का। पेपर की भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू होगी। जीएस का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और दस से बारह बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं निबंध का पेपर बारह से एक बजे के बीच लिया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा पास कर लेंगे उनका इंटरव्यू होगा और अंत में रिजल्ट जारी होने के बाद 11 अगस्त से क्लासेस शुरू हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त आप अधिक जानकारी के लिए आप जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट jmicoe.in.पर विजिट कर सकते हैं।
Also read: यहां निकली है 13 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती,जानिए कौन कर सकता हैं आवेदन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.