संबंधित खबरें
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा इस हरे रंग की चीज का सेवन
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2 चीजें, जमी गंदगी को तुरंत पिघलाकर करेगा बाहर
चेहरा खराब कर देते हैं किडनी फेलियर के ये 4 भयंकर लक्षण, समय से पहले करवा लें जांच वरना झेलनी पड़ सकती है बड़ी परेशानी
शौक के लिए नहीं बल्कि शरीर के लिए खाएं चांदी की थाली में खाना, मिलेंगे ये 4 तरह के गजब के फायदें, जिसे सुन आप भी रह जाएंगे हैरान
फैटी लिवर में दवा को भी फेल करते हैं ये 4 जूस, आज से ही खाली पेट पीना कर दें शुरू, जड़ से निपट जाएंगी सारी बीमारियां!
3 चीज़े अंदर से सड़ा रही हैं आपकी किडनी, गुर्दे फेल होने से पहले सुधार लें ये आदत!
Khus khus juice: यूरिक एसिड की समस्या, खराब मेटाबोलिज्म की वजह से बढ़ती जा रही है। जब शरीर में प्रोटीन का मेटाबोलिज्म स्लो होता है तो शरीर प्यूरिन पचाने में कमजोर होता जाता है। फिर यूरिक एसिड शरीर में जमा होने लगता है और इसके क्रिस्टल्स हड्डियों के बीच गैप पैदा करते हुए गाउट की समस्या का कारण बन जाते हैं। ऐसे में खसखस के बीजों (khus khus benefits) का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। कैसे, जानते हैं विस्तार से।
दर्द से राहत के लिए खसखस एक आजमाया हुआ विकल्प रहा है। ऐसे में गाउट के दर्द को कम करने के लिए गर्म पानी में बीज मिलाकर बनाया गया खसखस का जूस आपको बेहतर महसूस करवा सकता है। साथ ही ये एंटीइंफ्लेमेटरी भी है जो कि पैरों में सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।
प्यूरिन पचाने में खसखस के बीजों का सेवन कई मामले में मददगार हो सकता है। दरअसल, खसखस का जूस पेट में जाकर अपने साथ प्यूरिन के कणों को बांध लेता है और मल-मूत्र के जरिए इसे बाहर निकालने में मदद करता है। इस तरह ये शरीर से प्यूरिन को फ्लश ऑउट करता है और यूरिक एसिड की समस्या में लाता है।
खसखस के बीजों का सेवन प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज करने में मददगार है। खस खस आहार फाइबर से भरपूर होने के कारण पाचन में मदद करता है और सूजन को रोकता है। ये प्रोटीन पचाने वाले एंजाइम्स को बढ़ावा देता है, पेट ठंडा करता है और फिर यूरिक एसिड की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- Mango Benefits: केवल स्वाद में ही नही बल्कि सेहत के लिए बेहद अच्छा फल होता है आम, यहां जानें कैसे?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.