India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस प्रचंड जीत के बाद रविवार 14 मई की शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होने वाली है। इसमें विधायक राज्य के अगले सीएम को चुनने की प्रक्रिया की जाएगी।वहीं, एक बार फिर पार्टी में सीएम पद को लेकर लड़ाई तेज हो गई है विधायक दल की बैठक के पहले डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग वाले पोस्टर लग गए हैं।
डीके शिवकुमार के बेंगलुरु स्थित घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया है इसमें शिवकुमार को राज्य का सीएम घोषित करने की मांग की गई है। खबर है कि करीब 50 विधायकों के समर्थन का दावा किया है इस हिसाब से फिलहाल सीएम की रेस में सिद्धारमैया का पलड़ा भारी दिख रहा है।
#WATCH | Karnataka Congress President DK Shivakumar's supporters put up a poster outside his residence in Bengaluru, demanding DK Shivakumar to be declared as "CM" of the state. pic.twitter.com/N6hFXSntJy
— ANI (@ANI) May 14, 2023
डीके शिवकुमार ही नहीं, सिद्धारमैया के समर्थकों में भी खुशी की लहर देखने को मिली है राज्य में व्यापक जनाधार वाले सिद्धारमैया को सीएम पद के लिए प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। वह इसके पहले 2013 से 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सिद्धारमैया के समर्थक उनके सीएम बनने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.