India News (इंडिया न्यूज़),Kangana Ranaut, दिल्ली: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती है। बता दें, हाल ही में कंगना रनौत और नेपोटिज्म किंग करण जौहर के साथ की तू तू-मैं मैं के बाद कंगना 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के विवादों पर बयान देने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चर्चा में बनी हुई हैं।
दरअसल बता दें, हाल ही में कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर इंडस्ट्री में और ज्यादा सिनेमाघरों की आवश्यकता है और थिएटर दिन ब दिन कैसे महंगा होता जा रहा है इस बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर लिखा, हमें देश में और अधिक थिएटरों की जरूरत है। हमें और अधिक स्क्रीन्स की आवश्यकता है, यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है। कहा जा रहा है कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना बहुत महंगा हो गया है, दोस्तों/परिवार के साथ जाने का मतलब मिडल क्लास पर्सन की सैलरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है… कुछ काम करने की जरूरत है।
We need more theatres in the country… we need more screens, this is not good for the film industry… having said that watching films in the multiplexes have become very expensive, going with friends /family means a significant part of a middle class person’s salary … something… https://t.co/HQsjen7DTq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 15, 2023
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने किया प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का रिव्यू, एक्ट्रेस ने किया इस तरह रिएक्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.