संबंधित खबरें
सावधान! नए साल में गर्लफ्रेंड का मैसेज खोलते ही खाली हो जाएगा अकाउंट! न्यू इयर पर आया नया फ्रॉड
चारों तरफ-धुआं ही धुंआ…जयपुर में फिर से गैस रिसाव, CO2 के लीकेज बाद मचा हड़कंप,रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
44 सालों से मुसलमानों ने हिंदुओं से छिपा रखा था ये राज! खुदाई में निकला सनातनियों की सबसे पवित्र चीज, देख दंग रह गए लोग
राजस्थान में दिखी कलयुग के अंत की झलक? पहले पानी…फिर अचानक धरती उगलने लगी आग, मंजर देख कांप गए लोग
Rahul Gandhi को संभालने में अपने बेटे को भूले मल्लिकार्जुन खरगे? जानें किस बात पर इस्तीफा देने की आई नौबत, हो गया ऐसा हाल
जैसलमेर की धरती को चीरकर निकला 60 लाख साल पुराना पानी? भू-जल विशेषज्ञों की भी देख फटी रह गई आंखें, ऐसा था क्या?
India News (इंडिया न्यूज़), Owaisi On Parliament Inauguration, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार, 28 मई को देश की नए संसद का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी के साथ इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। विपक्ष के विरोध के बीच उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई थी। AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन को लेकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने नए संसद की ताबूत से तुलना करने पर RJD की आलोचना की है।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बेहतर होता अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करते।” असदुद्दीन ओवैसी ने RJD के ट्वीट पर कहा, “राजद का कोई स्टैंड नहीं, पुराने संसद भवन को दिल्ली फायर सर्विस से क्लीयरेंस तक नहीं था। वे (राजद) संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और भी कह सकते थे, उन्हें यह एंगल लाने की क्या जरूरत है?”
एआईएमएम प्रमुख नेता ने कहा, “उनका (RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं।” बता दें कि RJD ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक तरफ ताबूत और दूसरू तरफ नए संसद भवन की फोटो है। RJD ने ट्वीट कर पूछा, “ये क्या है?”
#WATCH उनका(RJD) कोई स्टैंड ही नहीं है। ताबूत क्यों कह रहे हैं वे, कोई और मिसाल भी दे सकते थे। इसमें भी कोई एंगल लाते हैं। कभी सेक्युलर बोलते हैं कभी भाजपा से निकले हुए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री बना लेते हैं: नए संसद भवन को लेकर राजद के ट्वीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन… pic.twitter.com/53mxWqgf0R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
इसके साथ ही ओवैसी ने 28 मई को संसद के उद्घाटन की तारीख पर भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा, “देश का सबसे पहला आतंकवादी नाथूराम गोडसे था और गोडसे काण्ड में भी सावरकर की भूमिका थी। बताते चलें कि 28 मई के दिन वीर सावरकर का जन्म हुआ था।” नई संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और टीएमसी समेत 21 दलों ने बहिष्कार किया है।
Also Read: RJD ने नए संसद भवन पर किया विवादित ट्वीट, ताबूत से तुलना कर पूछा ये सवाल, BJP ने मांगा इस्तीफा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.