Sudan Conflict: अफ्रीका के देश सूडान की राजधानी खार्तूम में आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच चल रही जंग को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। वहां से एक दिल दहला देने वाली खबर ने एक बार फिर इस देश की तरफ सबकी नजरें मोड़ी है। बता दे राजधानी खार्तूम में कई बच्चों की भूख-प्यास के चलते दर्दनाक मौत हो गई है। अफ्रीकी देश में करीब 60 बच्चों की मौत म्योगमा नाम के एक अनाथालय में भूख-प्यास के चलते हो गई है। जानकारी के अनुसार मरने वाले बच्चों में 3 महीने के नवजात भी शामिल हैं। 26 बच्चों की मौत पिछले 2 हफ्तों में हुई बताई जा रही है।
आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच चल रही लड़ाई की वजह से सूडान में सप्लाई चेन ठप हो गई है। जिसके चलते लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है। अनाथालय में काम करने वाले कर्मचारियों ने मरते बच्चों के वीडियो बनाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में नवजात के शवों को सफेद कपड़ों में लिपटा हुआ दिखाया गया है।
खार्तूम में जंग से परेशान लोग और केयर सेंटर बच्चों को अनाथालय में छोड़ रहे हैं। लड़ाई शुरू होने के बाद से म्योगमा नाम के अनाथालय में 400 बच्चे हैं। जबकि उनकी देखभाल करने के लिए सिर्फ 20 कर्मचारी हैं। अनाथालय म्योगमा के लिए काम करने वाले एक डॉक्टर ने बताया है कि वहां रोजाना बच्चों की मौत हो रही है। उन्हें बचाने के लिए लोगों से ऑनलाइन अपील की जा रही हैं। हालांकि, इसका कोई असर नहीं हो पा रहा है। पूरा खार्तूम मिलिट्री जोन में बदल चुका है लोगों को घर से बाहर आने में भी डर लग रहा है।
बता दे सूडान की लड़ाई में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 190 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 13 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। यूनिसेफ के मुताबिक वहां 13 लाख से ज्यादा बच्चों को तुरंत मदद की जरूरत है।
ये भी पढ़े-http://S.Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से की मुलाकात
ये भी पढ़े-http://रूस के बेलगॉरॉड में यूक्रेन का हमला, 1 की मौत, 2 घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.