संबंधित खबरें
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेगी सबकी नजरें, जाने और कौन प्लेयर हैं इस लिस्ट में शामिल
India News (इंडिया न्यूज़): (Thailand Open 2023)थाईलैंड ओपन 2023 बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन को सेमी-फ़ाइनल मे हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ 21 वर्षीय लक्ष्य टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। लक्ष्य को वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें स्थान के थाईलैंड के कुनलावत विटिडसर्न से हार का सामना करना पड़ा।बता दे इस हार के साथ ही भारत का अभियान इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। खेल एक घंटा 15 मिनट तक चला, जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी सेन को टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुनलावत विटिडसर्न ने 13-21, 21-17, 21-13 से हराया।
A terrfic run at #ThailandOpen2023 comes to an end for Lakshya Sen. Lot of positives to take from this week. Keep at it champ 🙌
📸: @badmintonphoto #Badminton pic.twitter.com/IrAOUwJsJz
— BAI Media (@BAI_Media) June 3, 2023
वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान के भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में अच्छी शुरुआत की। लक्ष्य ने शानदार प्रर्दशन करते हुए कुनलावत विटिडसर्न को 17-13 से पछाड़कर बढ़त हासिल की। इसके बाद लक्ष्य ने थाईलैंड के शटलर की अंक अर्जित करने को कोशिशों को नाकाम करते हुए पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया।
21 साल के लक्ष्य ने दूसरे गेम में विटिडसर्न को कांटे की टक्कर दी और 7-5 की बढ़त बनाई। लेकिन थाईलैंड के विटिडसर्न ने पलटवार किया और स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। इसके बाद लक्ष्य ने एक बार फिर गेम में अपनी बढ़त हासिल कर ली। वहीं, थाईलैंड के बैंडमिटन खिलाड़ी ने भी गेम को अपने पक्ष में करने की हर मुमकिन कोशिश की और दूसरे गेम को 21-17 से जीतकर वह मैच को तीसरे गेम तक ले जाने में कामयाब रहे।
तीसरे गेम की शुरुआत काफी रोमांचक रही। दोनों खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। विटिडसर्न ने बढ़त हासिल की तो वहीं लक्ष्य ने 6-6 से स्कोर को बराबर कर दिया। इसके बाद कुनलावत विटिडसर्न ने 18-12 से बढ़त बनाई, जिससे भारतीय शटलर आगे नहीं निकल सके और 21-13 से वह तीसरा और निर्णायक गेम हार गए।
भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के इस हार के साथ ही भारत का अभियान इस टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। लक्ष्य सेन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे, जो सेमी-फ़ाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। इससे पहले लक्ष्य ने मलेशिया के लिओंग जून हाओ को सीधे गेम में 21-19, 21-11 से हराकर सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाई थी। लक्ष्य सेन ने 2023 का मुश्किल सीज़न झेला है और यह साल का उनका पहला सेमी-फ़ाइनल मैच था। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाना था।
टूर्नामेंट से बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में हांगकांग की मिशेल ली से हारकर बाहर हो गई थीं।
साइना नेहवाल और वर्ल्ड रैंक पर चौथे स्थान पर काबिज़ सात्विक साईराज-चिराग शेट्टी की जोड़ी को राउंड ऑफ़ 16 मेंं हार मिली थी। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय और किदांबी श्रीकांत भी इस टूर्नामेंट में पहले ही हारकर बाहर हो चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.