संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Chopra and Virat Kohli in Man vs Wild, मुंबई: एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ (Man vs Wild) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। बता दें कि भारत में भी बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) का ये शो काफी पॉपुलर है। इस शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर अक्षय कुमार, रजनीकांत, विक्की कौशल और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स शामिल हो चुके हैं। पीएम मोदी वाले एपिसोड को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी। अब ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ का नया एपिसोड आने वाला है। इस बार शो में देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) या क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये शो काफी मजेदार हो सकता है।
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में जब बेयर ग्रिल्स से शो में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि अगर दोनों में कोई भी उनके शो में हिस्सा लेता है तो ये उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।
बेयर ग्रिल्स ने कहा, “प्रियंका चोपड़ा नंबर 1 सेलिब्रिटी हैं और विराट कोहली नंबर 1 खिलाड़ी। दोनों ही इंस्पीरेशनल फिगर हैं। पूरी दुनिया इनको प्यार करती है। अगर ये शो में आते हैं तो इनकी लाइफ और जर्नी के बारे में लोग जानना चाहेंगे।” लेकिन उन्होंने इस बात को साफ नहीं किया कि दोनों में से कौन शो का हिस्सा बनेगा।
बता दें कि टीवी शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ को दुनियाभर में लोग खूब पसंद करते हैं। इंटरव्यू के दौरान जब बेयर ग्रिल्स से इस शो के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि वो जल्द शूटिंग करने भारत आएंगे। बेयर ग्रिल्स ने कहा कि उन्हें भारत बहुत पसंद है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.