India News (इंडिया न्यूज़), Helmet Detection System, नई दिल्ली: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक एक नए तकनीक पर काम कर रही है। भविष्य में इस फीचर के साथ दो वहिया वाहन चलाना और ज्यादा सुरक्षित हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रही है। किसी भी स्कूटर में मिलने वाला यह अपनी तरह का पहला फीचर होगा। इस फीचर के आने से दो पहिया चालक को हेलमेट पहनना जरूरी हो जाएगा। अगर स्कूटर या बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनेंगे तो दो पहिया वाहन स्टार्ट नहीं होगा।
हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम को पहली बार स्कूटर में ऑफर किया जाएगा। इसके बाद अगर चालक बिना हेलमेट के स्कूटर स्टार्ट करने की कोशिश करेगा तो स्कूटर पार्क मोड में ही रहेगा। वहीं हेलमेट पहनने के बाद स्कूटर के सेंसर हेलमेट को सेंस कर लेंगे और स्कूटर राइड मोड में आ जाएगा।
भारत में लापरवाही के कारण लाखों हादसे होते हैं। इनमे कई हजार लोगों की मौत हो जाती है। अधिकतर दो पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेंट नहीं पहनते। इससे हादसे में गंभीर चोट का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि इस तरह के सेफ्टी फीचर्स आने के बाद निश्चित तौर पर गंभीर हादसों का कतरा कम हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.