Delhi News: मंडावली में शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर भड़के लोग
होम / Delhi News: मंडावली में शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, कार्रवाई के खिलाफ की नारेबाजी

Delhi News: मंडावली में शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, कार्रवाई के खिलाफ की नारेबाजी

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 22, 2023, 2:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Delhi News: मंडावली में शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर भड़के लोग, कार्रवाई के खिलाफ की नारेबाजी

Delhi News:

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: पूर्वी दिल्ली के मंडावली में शनि मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने आ गए हैं। लोग प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों और मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

फुटपाथ पर राहगीरों का आवागमन सुगम

बता दें प्रशासन ने खुरेजी रोड पर शिवपुरी में फुटपाथ किनारे अवैध रूप से पेड़ के नीचे बने छोटे से शिव मंदिर के ढांचे को कल बुधवार को को हटा दिया था। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की थी। ढांचे के हटने से फुटपाथ पर राहगीरों का आवागमन सुगम होगा। प्रशासन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से शिकायतें आ रही थीं कि पेड़ के नीचे अवैध रूप से मंदिर का ढांचा बनाया हुआ है।

प्रशासन और स्थानीय लोग आमने-सामने

पेड़ के नीचे अवैध रूप से बनाए गए मंदिर के ढांचे को तोड़ने की सूचना मिलते ही बुधवार को कई हिंदू संगठन जुट गए। हनुमान चालिसा का पाठ किया। लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ कार्रवाई की।

पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिली थी शिकायत 

प्रशासन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से शिकायत मिली थी कि पीडब्ल्यूडी के फुटपाथ पर मंदिर का ढांचा बनाया गया है, साथ ही लोहे के जाल लगाकर काफी जगह कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद एसडीएम प्रीत विहार ने ढांचे को तोड़ने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें –  PM Modi जी-20 पर्यटन मंत्रियों की बैठक को किया संबोधित, कहा – पर्यटन में सभी क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने की क्षमता

 

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT