संबंधित खबरें
मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा
नाटो ही नहीं धरती को कई बार तबाह कर सकते हैं इस देश के परमाणु बम…पीएम मोदी के खास मित्र का घूमा माथा तो खत्म हो जाएगी दुनिया
'धरती का भगवान' कैसे बना हैवान, 87 महिलाओं से रेप, मिले ऐसे अश्लील वीडियो, देखकर कांप गई पुलिसवालों की रूह
Netanyahu को इस 'विभीषण' ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन
जंग के बीच यूक्रेन के हाथ लगा अनमोल खजाना, अब खुलेगा पुतिन के इस हथियार का भयावह राज, वजह जान पूरी दुनिया में मचा हाहाकार
Trump के सिर चढ़ गया सत्ता का पावर, खा जाएंगे इन लोगों की नौकरी, लीक हुए इस प्लान ने देश में मचाई हलचल
India News (इंडिया न्यूज़):(PM Modi’s US visit) पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान गाया गया राष्ट्रगान गाया गया और वंदे मातरम के नारे लगाए गए। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को भव्य स्वागत के लिए धनयवाद दिया। उन्होने अमेरिका और भारत के संबध को लेकर बात की। उन्होने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों को भी संबोधीत किया।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है। मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है। हमारे संविधान के पहले शब्द यही है कि ‘हम, देश के नागरिक, हमारे लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं के रूप में हमारी साझी जिम्मेदारी है।
बाइडन ने आगे कहा भारत और अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं। यह सब अमेरिका और भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम पीढ़ियों में ऐसे मोड़ पर आते हैं जहां निर्णय लेना महत्वपूर्ण होता है। हम अग्रणी देशों के रूप में और सच्चे भागीदारों के रूप में निवेश को आकर्षित कर सकते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उमंग और उत्साह से भरे हुए भारतीय और अमेरिकी, मेरे प्यारे साथियों आप सबको नमस्कार। सबसे पहले मैं राष्ट्रपति बाइडन के मित्रतापूर्ण स्वागत और दीर्घ दृष्टिपूर्ण संबोधन के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक प्रकार से यह भारत के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान है, उनका गौरव है। यह सम्मान अमेरिका में रहने वाले चार मिलियन से अधिक भारतीय मूल के लोगों का भी सम्मान है- इस सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति बाइडन और जिल बाइडन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
#WATCH | People of the Indian community are enhancing India's glory in the US through their hard work and dedication. You are the real strength of our relationship. I thank President Biden and Dr Jill Biden for giving this honour to them: PM Modi pic.twitter.com/WAbx3mf3vJ
— ANI (@ANI) June 22, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोस्तों तीन दशक पहले एक साधारण नागरिक के रूप में मैं अमेरिका यात्रा पर आया था। उस समय मैंने व्हाइट हाउस को बाहर से देखा था। पीएम बनने के बाद मैं स्वयं यहां कई बार आया। पर इतनी बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों के लिए पहली बार व्हाइट हाउस के द्वार खोले गए हैं।
दोनों देश साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद दुनिया एक नया रूप ले रही है। इस काल में भारत और अमेरिका पूरे विश्व के सामर्थ्य को बढ़ाने में सक्षम होगी। दोनों देश साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति बाइडन और मैं भारत अमेरिका संबंधों और अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से बात करेंगे। मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत हमेशा की तरह सकारात्मक और उपयोगी रहेगी।
#WATCH | In the post-Covid era, the world order is taking a new shape. In this time period, the friendship between India and US will be instrumental in enhancing the strength of the whole world. India & US are committed to working together for the global good and peace, stability… pic.twitter.com/441Xa9Inab
— ANI (@ANI) June 22, 2023
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.