संबंधित खबरें
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुआ भारत का विजयी आगाज, कंगारुओं को पर्थ के मैदान पर 295 रनों से रौंदा, अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
3 Lowest Total in T20 World Cup History: टी-20 क्रिकेट बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है। जिसमें बल्लेबाज बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं और गेंदबाजों की क्लास लेते हैं। वहीं टी20 में ज्यादातर गेंदबाज बेबस नजर आते हैं। 20 ओवर में 180, 200 रन आम बात बन गए हैं। चाहे बॉलिंग पिच क्यों न हो मैच में स्कोर अच्छे ही बनते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कई मैच ऐसे होते हैं जिनमें बल्लेबाजी बिल्कुल नाकाम हो जाती है।
आज हम आपको टूर्नामेंट के इतिहास में 3 सबसे कम कम टोटल के बारे में बताने जा रहे हैं। टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान यह देखना होगा कि क्या कोई टीम सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड तोड़ेगी। फिलहाल हम आपको तीन ऐसी टीमों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी-20 के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाए हैं।
2014 के टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स की टीम मात्र 39 रन पर ढेर हो गई। 39 रन बनाने के लिए टीम ने 10.3 खेले। यह मैच श्रीलंका के साथ खेला जा रहा था। श्रीलंका की तरफ से अजंता मेंडिस (3/12) और एंजेलो मैथ्यूज (3/16) ने नीदरलैंड के बैटिंग लाइनअप को तोड़ कर रख दिया। जवाब में श्रीलंका ने मात्र 5 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल की। 3 Lowest Total in T20 World Cup History
श्रीलंका के साथ मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को अपने 20 ओवरों में सिर्फ 119 पर रोक दिया। जिसके जवाब में श्रीलंका के रंगना हेराथ ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम को मात्र 60 रन पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन (43 में से 42) को छोड़कर, सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 59 रन से हरा दिया। 3 Lowest Total in T20 World Cup History
वेस्टइंडीज ने 2010 टी20 विश्व कप में आयरलैंड के लिए 139 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसक ेबाद बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम देखते ही देखते ढेर हो गई। रवि रामपॉल और डैरेन सैमी ने तीन-तीन विकेट लेकर आयरलैंड को 68 रनों पर समेट दिया। 3 Lowest Total in T20 World Cup History
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.