संबंधित खबरें
पेस बैटरी के डूबते करियर को बचा गई ये टीम, इन 2 दिग्गजों की डूबती नैया को भी दिया सहारा
13 साल के उम्र में ही वैभव ने कर दिया कमाल, इस टीम ने लगाई करोड़ों की बोली
सरोजनी मार्केट के भाव में भी नहीं बिका भारतीय क्रिकेट का ‘शोएब अख्तर’, जब हुआ था डेब्यू तो उनकी रफ्तार की पूरी दुनिया हो गई थी कायल
मुंबई इंडियंस ने धोनी के इस खास खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, बैंगलोर के कप्तान को ले उड़ी दिल्ली
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय शाह ने दी ये बड़ी खुशखबरी
Rishabh Pant यूं ही नहीं बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें वो 2 वजहें जो बदल देंगी भारत का क्रिकेट!
इंडिया न्यूज (India News),(ZIMBABWE V USA): जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। जिम्बाब्वे ने यह जीत यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) के खिलाफ दर्ज की है। जिम्बाब्वे ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका को 304 रन से हराया। इस जीत से जिम्बाब्वे ने क्वालिफायर के सुपर-6 में एंट्री ली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सोमवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 408 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं 408 के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम 104 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 गेंद पर 174 रन बनाए। पारी में 21 चौके और 5 छक्के लगाए।
Complete dominance from Zimbabwe 🔥#CWC23 | #ZIMvUSA: https://t.co/1lk1Y9u9hm pic.twitter.com/qdR2pqfE52
— ICC (@ICC) June 26, 2023
बता दे यह वनडे में जिम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत है, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। टीम इंडिया ने 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका को 317 रनों से हराया था। यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया था।
Highest total for Zimbabwe 💥
Second biggest margin of victory in ODI history 🔥Utter domination by the hosts against USA in the #CWC23 Qualifier 💪https://t.co/57YqnMFQiH
— ICC (@ICC) June 26, 2023
वनडे में पहली बार जिम्बाब्वे 400 के पार
बता दे जिम्बाब्वे ने इस मैच में वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। टीम ने पहली बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले, टीम का हाईएस्ट स्कोर 351/7 था, जो जिम्बाब्वे ने केन्या के खिलाफ 2009 में बनाया था।
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुवात शानदार रही। हालाकि उनके ओपनर इनोसेंट कैया 32 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सीन विलियम्स आए और गम्बी के साथ 160 रन की पार्टनरशिप की। गम्बी ने 78 रन की पारी खेल कर हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद सिकंदर रजा आए और विलियम्स के साथ 45 बॉल में 88 रन की पार्टनरशिप की। विलियम्स ने 174 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं रजा 48 रन और रयान बर्ल 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ल्यूक जोंग्वे 1, तदिवनाशे मरुमानी 18 रन बना कर आउट हुए। ब्रैड इवांस 3 रन बना कर नॉट आउट रहे। इस तरह जिम्बाब्वे ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खो कर 408 रन बनाए।
वहीं अगर अमेरिका की गेंदबाजी की बात करे तो पूरी तरह से फेल रही अमेरिका की तरफ से अभिषेक पराड़कर ने 3, जेसी सिंह ने 2 और नास्तुश केंजिगे ने 1 विकेट अपने नाम किया।
दूसरी पारी में 408 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम ने निराशाजन पर्दशन किया। अमेरिका के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ओपनिंग करने उतरे स्टीवन टेलर 0 रन बना कर आउट हुए। वहीं, उनके साथ आए सुशांत मोदानी 6 रन बना कर पवेलियन लौटे। कप्तान मोनांक पटेल 9 और आरोन जेम्स 8 रन बनाकर आउट हुए। पांचवें नंबर पर आए बल्लेबाज गजानन सिंह ने 13 रन बना कर पहला दहाई का आंकड़ा पार किया। इसके बाद शयन जहांगीर 0, अभिषेक पराड़कर 24, निसर्ग पटेल 2, जेसी सिंह 21 और उस्मान रफीक 0 रन ही बना सके और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। अमेरिकी टीम क्रीज पर 25.1 ओवर तक टिकी और 104 रन ही बना सकी।
वहीं अगर जिम्बाब्वे की गेंदबाजी की बात करे तो जिम्बाब्वे की तरफ से सभी गेंदबाजों को विकेट मिले। रिचर्ड नगरवा 2, ब्रैड इवांस 1, सिकंदर रजा 2, ल्यूक जोंग्वे 1 और रयान बर्ल को 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.