संबंधित खबरें
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं वो 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। ऐसे में इस दोर की शुरूआत हो गई राहुल गांधी इंफाल पहुंच चुके हैं। बता दें वो अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। बता दें मणीपुर मे लगभग दो महिनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मणिपुर में बिगड़ते हालात को लेकर एक वीडियो जारी कर दुख: जताया था।
मणिपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल पहुंचे।
वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/Q68tewbcTE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी गुरुवार को राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनका दर्द सुनेंगे। दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।
#WATCH मणिपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल पहुंचे।
वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं और अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। pic.twitter.com/X6ggOgILyA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की मणिपुर दौरे को लेकर 27 जून को ट्वीट कर जानकारी दी था उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,“राहुल गांधी जी 29-30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान राहत शिविरों का दौरा करेंगे और इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। मणिपुर लगभग दो महीने से जल रहा है और उसे एक उपचारात्मक स्पर्श की सख्त जरूरत है ताकि समाज संघर्ष से शांति की ओर बढ़ सके। यह एक मानवीय त्रासदी है और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम नफरत की नहीं बल्कि प्यार की ताकत बनें।”
गौरतलब है भारत का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इस समय हिंसा की चपेट में है। अब तक 100 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। हिंसा की शुरुआत तीन मई से हुई। मणिपुर में हिंसा भड़कने की बड़ी वजह हाईकोर्ट के द्वारा मैती समुदाय को जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग को स्वीकार करना है। हाईकोर्ट के इसी फैसले के बाद मैती समुदाय निशाने पर आ गया और राज्य में हिंसा भड़क उठी। सेना की तैनाती के बावजूद 35 हजार से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा।
ये भी पढ़ें – Eid al-Adha 2023: ईद-उल-अजहा के अवसर पर महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को मुश्किलों में बताते हुए की ये दुआ
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.