संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: बडगाम में खाई में गिरी BSF जवानों की बस, 4 जवान शहीद, 32 घायल
मेरठ में बड़ा हादसा, तीन मंजिला मकान गिरने से कई घायल, मलबे में दबे पशु
किस दिन होगा केजरीवाल की किस्मत का फैसला? इस घोटाले में काट रहे हैं सजा
No Horn Please: हिमचाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रेशर हॉर्न बजाने पर वाहन उठा लेगी पुलिस
Himachal News: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छे दिन! जानें पूरी खबर
Rajasthan: चेतन शर्मा का इंडिया की अंडर-19 टीम में चयन, किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे
India News (इंडिया न्यूज़), Innocent killed in bucket of water: पाली जिले बर में 7 महा के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डुबोकर हत्या कर दी गई। मां दूध पिलाकर झूले में सुलाकर पड़ोस में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम गई थी। वापस लौटी तो बेटे का शव मिला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मंगलवार देर शाम बच्चे की ताई को ही गिरफ्तार कर लिया है। सामने आया है कि वह अपनी देवरानी के परिवार से जलन रखती थी।
पूरी घटना पाली जिले के बर की न्यू कॉलोनी में 2 जुलाई की शाम की है। सीओ जैतारण सीमा चोपड़ा ने बताया कि उगमराज चौहान के 7 महीने के बेटे ब्रहमास (गुनु) का घर में ही पानी की बाल्टी में शव मिला था। परिवार ने आरोपी को पकड़ने की मांग कर धरना-प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सोमवार देर रात हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान बच्चे के माता-पिता ने दो सदस्यों पर गुनु की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस पूछताछ के दौरान बच्चे की ताई गुडिया ने हत्या करना कबूल कर लिया। बेटे को झूले में सुलाकर पड़ोस में गई थी मां।
बच्चे के पिता उगमराज चौहान ने पुलिस को बताया था कि 2 जुलाई को परिवार में सामाजिक प्रोग्राम होने के कारण वह अपने परिवार के लोगों के साथ गए थे। घर पर पत्नी शोभादेवी थी। 7 महीने के बेटे ब्रहमास (गुनु) को दूध पिलाने के बाद उसने घोड़ी (झूले) में सुला दिया। पत्नी बाहर से कमरे की कुंड़ी लगाकर पड़ोस में हो रहे सामाजिक प्रोग्राम में गई थी।
पिता ने बताया कि घर पर निर्माण चल रहा था। ऐसे में 6-7 मजदूर घर पर काम कर रहे थे। शाम करीब पौने 5 बजे वह घर आया तो बच्चा नजर नहीं आया था। पड़ोस में जाकर पत्नी से पूछा, तब उसने कहा कि वह कमरे में सो रहा है। उसे बताया कि बेटा कमरे में नहीं है। पत्नी, बेटी के साथ घर आई और तलाश की। इस दौरान एक कमरे में पानी की बाल्टी में बच्चा उल्टा पड़ा मिला था। उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।
ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh: पेशाब करने वाले वीडियो को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस हुई हमलावर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.