India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के सुप्रीम कोर्ट को दूसरी महिला जज मिल गईं। बुधवार को राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने न्यायमूर्ति मुसर्रत हिलाली(61) को शिर्ष अदालात के दूसरे जज के तौर पर नियुक्त किया है। बता दें कि, इससे पहले हिलाली पेशावर उच्च न्यायालय (पीएचसी) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं। जिसके बाद मंगलवार को उन्हें न्यायाधीशों की नियुक्ति पर आठ सदस्यीय संसदीय समिति द्वारा समर्थन दिया गया। जहां राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने उन्हें शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया। इस साल 14 जून को पाकिस्तान के न्यायिक आयोग (जेसीपी) ने न्यायमूर्ति हिलाली को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की सर्वसम्मति से मंजूरी दी थी। जेसीपी सर्वोच्च न्यायालय के लिए न्यायाधीशों को नामित करता है।
वहीं इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहली बार दो महिला जज होंगी। वहीं आपको ये भी बता दें कि, इस साल जनवरी में न्यायमूर्ति आयशा ए मलिक ने रूढ़िवादी मुस्लिम देश में न्यायपालिका के शीर्ष पर पहुंचकर इतिहास रचने के बाद शपथ ली। वहीं न्यायमूर्ति मुसर्रत हिलाली ने 1 अप्रैल को पीएचसी की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और न्यायमूर्ति ताहिरा सफदर के बाद उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली दूसरी महिला न्यायाधीश बनीं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.