संबंधित खबरें
Maharashtra CM की बहस खत्म, RSS ने किया ऐसा काम, सुनकर शिंदे का कलेजा मुंह को आ जाएगा?
चलती रोड पर शख्स पर तान दी पिस्तौल…उसके बाद जो हुआ, वीडियो देख उड़ जाएगे आपके होश
संभल में हुई हिंसा में इस्तेमाल हुआ खतरनाक हथियार…एक वार में हो जाएगा काम तमाम, पुलिस के छूटे पसीने
कौन है 'संभल जामा मस्जिद' केस लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन? उठा चुके हैं हिंदू धर्म के 110 मामले, अधिकतर में मिली जीत
'दैत्य वाला…', महाराष्ट्र में उद्धव को मिली शिकस्त, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस तरह उड़ाई खिल्ली!
दो सालों में भारत का इतना धन लुट गए अंग्रेज, देश को खोखला करने की थी कोशिश, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान!
India News (इंडिया न्यूज़), Statement of Dashmat Rawat, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत रावत के साथ मुलाकात की और उनके पैर धोए। इतना ही नहीं सिएम ने पीड़ित के साथ भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधे भी लगाएं। ऐसे में इस मुलाकर के बाद पीड़ित ने कहा कि “मैं मंत्री जी से मिला, अच्छा लगा। उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया और मेरे परिवार से बात की। बता दें सीधी के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है। शुक्ला को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और कल स्थानीय प्रशासन ने उनके अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था।
#WATCH | After meeting Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, in Bhopal, Sidhi viral video victim Dashmat Rawat says, "I met the minister, it felt good. He called up my family and spoke to my family, I felt good. I am now going back after meeting him. pic.twitter.com/iHzm7cUQsR
— ANI (@ANI) July 6, 2023
भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद सीधी के वायरल वीडियो पीड़ित दशमत रावत कहते हैं, “मैं मंत्री जी से मिला, अच्छा लगा। उन्होंने मेरे परिवार को फोन किया और मेरे परिवार से बात की, मुझे अच्छा लगा. मैं अब वापस जा रहा हूं।” उनसे मिलने के बाद।
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसका एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।’
गौरतलब है कि बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें प्रवेश शुक्ला नाम का व्यक्ति आदिवासी समुदाय के दशमत रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है। इस वीडियों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तहलका मंच गया। लोगों ने इस हरकत के बाद शिवराज सिंह सरकार पर सवाल उठाए। वहीं आरोपी प्रवेश शुक्ला का संबंध बीजेपी पार्टी से भी बताया गया।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.