संबंधित खबरें
कट्टरपंथियों का काल बना ये हिंदू योगी, अब बांग्लादेश ने कर दी उसकी ऐसी हालत, लाल हुई भारत की आंखें
अमेरिका-चीन की गंदी चाल पर भारत को आया गुस्सा, कही ऐसी बात कि याद रखेंगी जो बाइडेन और जिनपिंग की 7 पुश्तें
मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा
नाटो ही नहीं धरती को कई बार तबाह कर सकते हैं इस देश के परमाणु बम…पीएम मोदी के खास मित्र का घूमा माथा तो खत्म हो जाएगी दुनिया
'धरती का भगवान' कैसे बना हैवान, 87 महिलाओं से रेप, मिले ऐसे अश्लील वीडियो, देखकर कांप गई पुलिसवालों की रूह
Netanyahu को इस 'विभीषण' ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन
India News,(इंडिया न्यूज), Nepal: नेपाल (Nepal) के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने मंगलवार को चीनी के द्वारा किए जाने वाला दावा को खारिज कर दिया है। बता दें कि, चीनी राजदूत अकसर ये दावा करते आ रहे है कि, नेपाल में बेल्ट एंडे रोड इनिशिएटिव (BRIE) के तहत एक हवाई अड्डा बनाया गया है। जिसके बाद नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने इस दावे को खारिज कर दिया।
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद मंगलवार को एक बैठक में शामिल हुए। जिस दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के द्वारा किए गए दावे की चर्चा करते हुए कहा कि, चीनी राजदूत चेन सॉन्ग बार-बार दावा करते हैं कि पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण बीआरआई के तहत किया गया है। लेकिन राजदूत का यह दावा खोखला है। बीआरआई परियोजना को नेपाल में क्रियान्वित नहीं किया गया है। नेपाल ने केवल समझौते पर हस्ताक्षर किया है। अब तक कोई ठोस योजना या पहल लागू नहीं किया गया है।
नेपाली मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल द्वारा नए हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। जिसके बाद 22 जून को चीनी राजदूत चेन सॉन्ग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, नेपाल में वीचैट पे क्रॉस-बॉर्ड भुगतान सेवा के उद्घाटन के लिए हार्दिक बधाई। वित्तीय कनेक्टिविटी के लिए यह एक नया कदम है। बीआरआई के तहत पांच कनेक्टिविटीज में से एक पहल।
बता दें कि,इससे पहले भी बीआरआई के विषय पर नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने साफ तौर पर कहा था कि, बीआरआई परियोजना पर अभी नेपाल और चीन के बीच चर्चा हो रही है। बीआरआई के तहत नेपाल में एक भी परियोजना नहीं है। बीआरआई अभी भी विचाराधीन है। वहीं बात अगर नेपाली मीडिया की करे तो, उसके अनुसार 2017 में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत चीन और नेपाल के बीच तय हुआ कि नेपाल में बीआरआई के तहत 35 परियोजनाओं को लागू किया जाएगा। हालांकि, बाद में परियोजनाओं की संख्या घटाकर नौ कर दी गई। इस पूरी सूची में पोखर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शामिल नहीं है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.