संबंधित खबरें
3 मुसलमानों की अर्थी उठने के बाद सामने आया संभल हिंसा का भयानक वीडियो, दिल दहला देगी 'अल्लाह-अल्लाह' की चीख-पुकार
Sambhal हिंसा मामले में कूदे Rahul Gandhi, पकड़ ली PM Modi की सबसे बड़ी गलती?
क्या मुगलों ने भारत में जबरन धर्म परिवर्तन कराया था? इतिहास का वो काला सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!
Parliament Winter Session: 'मुट्ठीभर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए…', शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने भरी हुंकार, विपक्षियों को यूं दिया करारा जवाब
प्याज-टमाटर के बाद फटा CNG बम, इन शहरों में मंहगा हुआ ईंधन, आसमान छुएगा गाड़ी का खर्च
शादी में दुल्हन को छोड़…मिनी ट्रक के पीछे क्यों भागने लगा दूल्हा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर विश्वास
India News (इंडिया न्यूज़), Rafale For Navy, दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पेरिस पहुंचेगे। उनकी यात्रा दो दिनों की होगी। पीएम मोदी पेरिस में बैस्टिल डे परेड (14 जुलाई ) में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale-Mrine Jet) को लेकर करार हो सकता है। सौदे पर अंतिम रूप देते हुए रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 26 राफेल (एमएस) खरीदने की मंजूरी दे दी। 26 से 22 लड़ाकू विमान होंगे जबकि चार ट्विन सीटर ट्रेंनिग विमान होंगे। राफेल के साथ-साथ तीन अतिरिक्त स्कोपीन श्रेणी की पनडुब्बियों खरीदने की भी मंजूरी दी गई है।
यह मरीन राफेल जेट नौसेना को दिए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, नौसेना ने अमेरिका के एफ-18 सुपर हॉर्नेट के मुकाबले फ्रांसीसी राफेल मरीन को लेकर अपनी पंसद जाहिर की है। माना जा रहा है कि जो राफेल विमान वायुसेना के लिए खरीदे गए थे यह उनसे सस्ते होंगे। लेकिन दाम को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
The Defence Acquisition Council has approved proposals for buying 26 Rafale fighter aircraft including 22 Rafale Ms and 4 twin seater trainer versions along with three additional Scopene class submarines for the Indian Navy: Defence officials pic.twitter.com/2LYl6m8W8v
— ANI (@ANI) July 13, 2023
भारत सरकार नौसेना के लिए खरीदीने जाने वाले राफेल के लिए ओपन टेंडर नहीं करेगी। सीधे गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील का रास्ता सरकार की पहली पसंद बताया जा रहा है। गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील में समय की बचत होती है। इंडियन एयरफोर्स के लिए हुआ राफेल डील भी गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट ही था। वायुसेना को 36 राफेल मिले है। इसे मिलने में 7 सालों का समय लगा था।
अमेरिका के हॉर्नेट एयरक्राफ्ट मुकाबले राफेल के प्रशिक्षण, रखरखाव, मरम्मत जैसे कामों में पैसे की बचत होती है। नौसेना के लिए खरीद जा रहे राफेल को INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। 4 साल से नौसेना विक्रांत के लिए लड़ाकू विमान खरीदने पर विचार कर रही थी। INS विक्रांत पर रूसी मिग-29 तैनात हैं, जिन्हें धीरे-धीरे सेवा से बाहर किया जा रहा है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.