India News (इंडिया न्यूज़), OP Rajbhar Joins NDA, लखनऊ: काफी दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गए हैं। आज रविवार, 16 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की है। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि राजभर के आने से NDA को काफी मजबूती मिलेगी। बता दें कि दोनों नेताओं की इससे पहले 14 जुलाई को मुलाकात भी हुई थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, “सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं NDA परिवार में उनका स्वागत करता हूं।”
अमित शाह ने अपनी मुलाकात का एक फोटो शेयर किया है। जिसमें राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।”
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इस पर कहा, “हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।”
#WATCH हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में… https://t.co/YeLE2USFqi pic.twitter.com/ZbddyMF4Xk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.