India News, (इंडिया न्यूज), Tamil Nadu: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिते सोमवार को तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री व द्रमुक नेता के. पोनमुदी और उनके सांसद पुत्र गौतम सीगामणि के ठिकानों पर छापा मारा। जो कि यह छापेमारी बालू के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (धन को अवैध रूप से विदेश भेजने) के मामले में हुई हैं। जिसके बाद ईडी ने शिक्षा मंत्री से पूछताछ के लिए रात में अपने साथ अपने कार्यालय पर ले गई। तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से 8 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद चेन्नई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय से निकले। जिसके बाद ईडी ने फिर से टीएन मंत्री पोनमुडी को कल शाम 4 बजे एजेंसी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है।
इसको लेकर सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि, मंत्री के ठिकाने से ईडी को 70 लाख रुपये कैश के साथ कुछ पाउंड मिले। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने छापों के संबंध में पिता और पुत्र के बयान भी दर्ज किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार में 72 वर्षीय पोनमुदी की हैसियत मुख्यमंत्री के बाद मानी जाती है। परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के बाद पोनमुदी तमिलनाडु सरकार के दूसरे मंत्री हैं जो केंद्रीय एजेंसी के निशाने पर हैं।
#WATCH | Chennai: DMK leader A Saravanan says, "Probably BJP and RSS thought that by making a search and seizure they can have a dent on the opposition meet underway in Bengaluru, but our leader MK Stalin has said that ED & Governor RN Ravi are both campaigning for the DMK in the… pic.twitter.com/xhXAVl9uM2
— ANI (@ANI) July 17, 2023
इस मामले को लेकर डीएमके नेता ए सरवनन बयान देते हुए कहा है कि, “शायद बीजेपी और आरएसएस ने सोचा था कि तलाशी और जब्ती करके वे बेंगलुरु में चल रही विपक्षी बैठक पर सेंध लगा सकते हैं, लेकिन हमारे नेता एमके स्टालिन ने कहा है कि ईडी और राज्यपाल आरएन रवि दोनों प्रचार कर रहे हैं।”
आगे कहते हैं कि, राज्य में द्रमुक के लिए, कृपया उन्हें वही करते रहने दें जो वे कर रहे हैं। यह 2024 के चुनावों में हमारे लिए बहुत मददगार होगा। जितना अधिक वे (भाजपा) ईडी जैसी संस्थाओं का उपयोग करके विपक्ष पर हमला करने की कोशिश करेंगे। विपक्षी दलों का संकल्प और ऊंचा होने वाला है। 2024 में भाजपा को उखाड़ फेंका जाएगा।”
ये भी पढ़े- NDA Meeting:विपक्षी दलों के बैठक के बीच भाजपा आज करेगी शक्ति प्रदर्शन, जेपी नड्डा ने कही ये बातें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.