INDIA NEWS (इंडिया न्यूज) Model Munmun Dhameecha: क्रूज शिप ड्रग मामले में सीबीआई ने मुनमुन धमीचा को समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच के लिए समन भेजा गया है। आपको बता दें की यह मामला तब सामने आया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक विशेष टीम ने इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल ग्रीन गेट मुंबई में 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम मेफेड्रोन एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपय जब्त किया गया था। जिस क्रूज शिप पर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके कुछ दोस्तों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें मॉडल मुनमुन धमीचा भी शामिल थी।
सीबीआई को आशंका है कि मुनमुन धमीचा के साथ रह रही उनकी रूममेट सौम्या सिंह की गिरफ्तारी क्यो नही हुई थी। सौम्या को क्यो छोड़ दिया गया था। आपको बता दे की उनके बैग से एक रोलिंग पेपर बरामद हुआ था। जिसके बावजूद नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें छोड़ दिया था। ऐसा कहा जा रहा है की उन्हें छोड़ने के लिए कुछ सेटलमेंट हुआ होगा। इन्हीं सब सवालों का जवाब पाने के लिए सीबीआई ने मुनमुन को समन भेजा है। सीबीआई आज यानी गुरुवार, 20 जुलाई को मुनमुन का बयान दर्ज करेगी।
साल 2021 में एनसीबी के पूर्व जोनल अधिकारी रहे समीर वानखेड़े ने एक क्रूज शिप से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में समीर वानखेड़े इस केस में खुद फंस गए थे। समीर पर आर्यन को छोड़ने के बदले में शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इन्ही सब सवालों के जवाब के लिए सीबीआई ने मुनमुन धमीचा को समन भेजा है।
Also Read: गौरी खान ने ‘मन्नत’ की इनसाइड फोटो की शेयर, बेहद ही आलीशान दिखता है शाहरुख खान का घर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.