India News ( इंडिया न्यूज़ ) Sri Lankan President India Visit: श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickremesinghe) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) के आमंत्रण पर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच हैं। बता दें विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। वहीं राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद रानिल विक्रमसिंघे की यह पहली भारत यात्रा है। भारत और श्रीलंका राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगाठ मना रहे हैं। इसी संदर्भ में इस यात्रा का आयोजन किया गया है। इस दौरान रानिल विक्रमसिंघे का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से मिलने का कार्यक्रम है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
बता दें यात्रा के दौरान श्रीलंका के पूर्वी और उत्तरी प्रांत में विकास पहल, नवीकरणीय ऊर्जा, जल आपूर्ति, आधारभूत संरचना के विकास, निवेश प्रोत्साहन क्षेत्र और पर्यटन उद्योग केंद्रित परियोजनाओं पर भारत के साथ समझौतों पर भी चर्चा होगी। वहीं विक्रमसिंघे ने भारत के साथ अच्छे संबंधों पर जोर दिया है और इसे अपनी विदेश नीति का प्रमुख मुद्दा बताया है। पिछले सप्ताह राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा था कि श्रीलंका देखना चाहेगा कि भारतीय रुपये का इस्तेमाल अमेरिकी डॉलर के बराबर ही हो। विक्रमसिंघे, श्रीलंका के वित्त मंत्री का प्रभार भी संभाल रहे हैं। विक्रमसिंघे का यह दौरा श्रीलंका के बेहतर होते आर्थिक हालात का संकेत है।
भारत दौरे से पहले राष्ट्रपति रानिल विक्रमसंघे ने कहा था कि श्रीलंका भारतीय रुपए का भी उतना ही इस्तेमाल होते देखना चाहता है जितना अमेरिकी डॉलर का होता है। उन्होंने कहा था अगर रुपए का इस्तेमाल कॉमन करेंसी के रूप में होगा तो इससे हमें कोई ऐतराज नहीं है। हमें ये देखना पड़ेगा कि इसके बाद हमें क्या जरूरी बदलाव करने होंगे।
ये भी पढ़े- Singapore Corruption News : सिंगापुर में वकील ने की लाखों डॉलर की हेराफेरी, कोर्ट ने दी यह सजा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.