India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक बयान ने तहलका मचा दिया है। बता दें राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने ही सरकार के खिलाफ बयान दे दिया। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया घटनाओं पर अशोक गहलोत सरकार की खुली आलोचना की। जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए गया। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने शनिवार को कहा कि वह जब तक जिंदा हैं तब तक बोलते रहेंगे। गुढ़ा ने कहा, ‘जनता मेरे साथ रहेगी, मैं उनके लिए काम करूंगा. चाहे वह (अशोक गहलोत) मुझे कैबिनेट से हटा दें या जेल भेज दें, मैं जब तक जिंदा हूं, बोलता रहूंगा।’
बता दें राजस्थान में कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा को अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें शुक्रवार (21 जुलाई) को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया और इसकी सिफारिश राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दी। राज्यपाल ने भी इसे स्वीकार कर लिया गया।
दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “यह सच्चाई है कि महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में जिस तरह से अत्यचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। गुढ़ा ने एक तरह से अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे, इस वजह से उनका बयान आग की तरह फैल गया। राजस्थान की विपक्षी पार्टी बीजेपी इसको लेकर गहलोत सरकार को घेरने लगी।
ये भी पढ़ें – Hizbul terror conspiracy case: NIA ने जम्मू-कश्मीर में फरार आतंकवादी के आवास पर मारी छापेमारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.