संबंधित खबरें
'दैत्य वाला…', महाराष्ट्र में उद्धव को मिली शिकस्त, तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस तरह उड़ाई खिल्ली!
दो सालों में भारत का इतना धन लुट गए अंग्रेज, देश को खोखला करने की थी कोशिश, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान!
अजित पवार ने खेला ऐसा दाव,सीएम पद को लेकर महायुति में छिड़ी जंग…चारों खाने चित हुए एकनाथ शिंदे
क्या इंदिरा गांधी की सरकार ने बदला था संविधान? 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों पर सुप्रीम कोर्ट ने कर लिया फैसला
चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?
3 मुसलमानों की अर्थी उठने के बाद सामने आया संभल हिंसा का भयानक वीडियो, दिल दहला देगी 'अल्लाह-अल्लाह' की चीख-पुकार
India News, (इंडिया न्यूज),Vipin,Lawrence Bishnoi: NIA की एक विशेष टीम विक्रम बराड़ को गिरफ्तार कर भारत लेकर आई है। ये वही विक्रम बराड़ है जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की मदद की थी। चलिए अब आपको इस गैंगस्टर की ‘क्राइम कुंडली’ के बारे में एक-एक बात डिकोड कर के बताते हैं।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह ही विक्रम बराड़ का संबंध भी राजस्थान से है। विक्रम बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह चंडीगढ़ गया था। यहां उसने पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। इसके बाद वह स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) से जुड़ा। उसी दौरान उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से हुई। लॉरेंस बिश्नोई भी छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहता था। बस यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और विक्रम बराड़ लॉरेंस का एकदम खास बन गया।
विक्रम बराड़ ने अब क्राइम की दुनिया में अपने कदम रख लिए थे। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर उसने अपराध की सीढ़ियों को चढ़ना शुरू किया। NIA की जांच से सामने आया है कि विक्रम बराड़ लॉरेंस की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था। बराड़ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या, हत्या का प्रयास और जबरन वसूली के कम से कम 11 मामलों में वांछित था।
29 मई, 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अंजाम दिया। लॉरेंस तो उस समय जेल में था लेकिन उसके इशारे पर हत्याकांड की पूरी साजिश विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ ने रची। एनआईए की जांच के मुताबिक, विक्रम बराड़ ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने में गोल्डी बराड़ की मदद की थी। जांच एजेंसी ने ये भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने हवाला चैनलों के माध्यम से विक्रम बराड़ को कई बार उगाही की रकम भी भेजी थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान की भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2008 में एक्टर की हत्या का प्लान बनाया था। वहीं, मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को एक चिट्ठी मिली थी। जिसमें लिखा था कि “सलीम खान और सलमान खान का भी मूसेवाला की तरह हाल होगा”।
चिट्ठी में L.B और G.B भी लिखा था। माना जाता है कि L.B का मतलब ‘लॉरेंस बिश्नोई’ और G.B का मतलब ‘गोल्डी बराड़’ है। इस मामले की जब जांच हुई तो मालूम चला कि धमकी की चिट्ठी के पीछे विक्रम बराड़ का हाथ है। वहीं, अब विक्रम बराड़ NIA की गिरफ्त में है, ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.