India News (इंडिया न्यूज़),Jeevan Kumar,Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के नेतृत्व में हो रहे भाजपा मंडल हमीरपुर के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच खूब हंगामा हुआ। इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर खूब आरोप प्रत्यारोप लगे। हंगामा और तब ज्यादा बढ़ गया जब गत विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रहे नरेंद्र ठाकुर और भाजपा समर्थित आजाद उम्मीदवार के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। यहां यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि लगभग सभी भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ उलझ पड़े और धक्का मुक्की तक शुरू हो गई। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी जिलों में मंडलाध्यक्षों की नियुक्तियों का दौर जारी है। हमीरपुर भाजपा मंडल की बैठक भी इस प्रयोजन के तहत ही बुलाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद सुरेश चंदेल द्वारा की गई। गौरतलब है कि जिला की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर और भाजपा समर्थित नेता नरेश दर्जी ने एक ही सीट पर चुनाव लड़ा जिसमे भाजपा प्रत्याशी की हार हुई है। इस समायोजन पर अब पार्टी कार्यकर्ताओं में आपसी विरोध शुरू हो गया है जिसके चलते आज यह हंगामा हुआ है। इस प्रकरण का वीडियो भी वायरल हो रहा है ।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.