संबंधित खबरें
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Voilence: हरियाणा के नूंह जिलें में बीते दिन (31 जुलाई) को दो समुदायों के बीच हुई संप्रदायिक हिंसा हुई। इस हिंसा की आग में दो होमगार्ड समेंत 5 लोगों के मौत हो गई। वहीं इलाके में करीब 133 से अधिक गांड़ीयों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में अब तक 16 FIR दर्ज की जा चुंकी है। बता दें कि इस हिंसा की आग उस वक्त भड़की जब हिंदू परिषद की तरफ से हर वर्ष की तरह से एक धार्मिक यात्रा निकाली जाती रही थी।
हरिणाया के नूंह (मेवात) में हिंसा भड़कने के बाद प्रदेश के रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। वहीं नूंह से निकली ये संप्रदायिक हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैल गई। बीते रात गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया। इस हमले में मस्जिद की इमाम की मौत हो गई।
इसके अलावा दो समुदायों की हिंसा खत्म करने के लिए नूंह एसपी ने हिंदू और मुस्लिम दोनों कमेटियों को बुलाया है। पहले दोनों की अलग-अलग बैठकें की हैं और एक बार कॉमन ग्राउंड तैयार होते ही आज शाम कॉमन बैठक होगी। वहीं गुरूग्राम में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार 1 अगस्त को बंद रखा गया है।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी हिंसा के बीच अपने अवास में समिक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “ये सोची समझी साजिस के तहत की गई, उपद्रवी की पहचान की जा रही है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
अभी भी मवात जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, कर्फ्यू लगा हुआ है। इस वक्त जिले में अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात हैं और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां मौजूद हैं। सुरक्षा को देखते हुए जिले को सब-सेक्टर में विभाजित किया है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीमें बनाई हैं ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति कायम की जा सकें। बता दें कि हरियाणा के फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है।
नूंह घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा,”नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।” उन्हें कहा कि दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें – Nuh Violence: गुरुग्राम के सोहना-पटोदी-मानेसर में इंटरनेट बंद, अब तक पांच लोगों की मौत, सीएम ने बताया बड़ी साजिश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.