India News (इंडिया न्यूज़),Ariha Shah Case: अरिहा शाह के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,हम इस मामले को उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं… हमने इस संबंध में इस सप्ताह जर्मन राजदूत को बुलाया है। हमने जर्मन अधिकारियों से बच्ची को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा है। हम जर्मन अधिकारियों के संपर्क में हैं। बता दें भारतीय नागरिक अरिहा जब सात माह की थी तभी सितंबर, 2021 में जर्मनी की यूथ वेलफेयर ऑफिस ने एक डॉक्टर की शिकायत पर माता-पिता पर बच्ची के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे कब्जे में ले लिया था।
#WATCH हम इस मामले को उच्च प्राथमिकता दे रहे हैं… हमने इस संबंध में इस सप्ताह जर्मन राजदूत को बुलाया है। हमने जर्मन अधिकारियों से बच्ची को जल्द से जल्द वापस लाने के लिए कहा है। हम जर्मन अधिकारियों के संपर्क में हैं: अरिहा शाह के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची pic.twitter.com/zjLDsyM2Bt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2023
बता दें बुधवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में बेबी अरिहा शाह मामले पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार से उनकी मदद करने का अनुरोध किया। जया बच्चन ने कहा कि धारा शाह की बेटी अरिहा शाह को जर्मन सरकार ने 2 साल से अपने कब्जे में ले रखा है…वह सांसदों से मदद मांगने आई है।
उन्होंने आगे कहा, “सांस्कृतिक मतभेदों के कारण, उन्होंने सख्त रुख अपनाया है…हम भारत सरकार से बच्ची को लाने और उसे भारत में एक पालन गृह में रखने का अनुरोध करते हैं। आवश्यक निर्णय भारतीय सरकार द्वारा किया जाना चाहिए जर्मन सरकार द्वारा नहीं।”
भारतीय नागरिक अरिहा जब सात माह की थी तभी सितंबर, 2021 में जर्मनी की यूथ वेलफेयर ऑफिस ने एक डॉक्टर की शिकायत पर माता-पिता पर बच्ची के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसे कब्जे में ले लिया था। जबकि, माता पिता का कहना था कि जर्मन अधिकारी उन्हें पूरी बात रखने का पर्याप्त वक्त भी नहीं दिया। पिछले दिनों जब जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बीयरबॉक भारत आई थी तब भी उनसे इस बारे में साफ तौर पर कहा गया था। दुर्भाग्य से हमारे आग्रह पर अभी तक पालन नहीं किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.