India News (इंडिया न्यूज़), No Confidence Motion: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर से दो सांसद होने के बावजूद बीजेपी ने आज उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा, “जैसे कांग्रेस ने आज पूर्वोत्तर के एक प्रतिनिधि को स्पीकर बनने का मौका दिया, वैसे ही उन्हें पूर्वोत्तर के अपने सांसदों को बोलने और राज्य की वास्तविक स्थिति बताने के लिए कहना चाहिए था। इससे पता चलता है कि वे मणिपुर मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं। अब मुझे संदेह है कि पीएम संसद में बोलेंगे या नहीं।”
#WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi says, "BJP despite having two MPs from the Northeast, didn't give them a chance to speak today. Just like Congress gave a chance to a representative from the Northeast to be the speaker today, they should have asked their MPs from the Northeast… pic.twitter.com/c1j2zgt2Y9
— ANI (@ANI) August 8, 2023
बता दें कि लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले कांग्रेस संसद गौरव गोगोई ने आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की। इस अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक चर्चा निर्धारित की गई है। विपक्ष की माने तो ये प्रस्ताव पीएम मोदी के लिए मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखने के बहाने से लाया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद और संसद के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं। यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था। मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है। I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है। मणिपुर न्याय चाहता है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.