संबंधित खबरें
भारत कर रहा था मालदीव सरकार गिराने की साजिश, दिए थे 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर! अमेरिकी रिपोर्ट देख आगबबूला हुआ विदेश मंत्रालय
कश्मीर पर राज करने वाली हिंदू आबादी, रातों-रात कैसे बन गई मुस्लिम? हौलनाक दास्तां सुनकर कांप जाएगा कलेजा
फूंकने ले जा रहे थे लाश, एक झटके में उठकर बैठ गया मुर्दा, मौत को ‘टक्क से’ छूकर लौट आदमी
भारतवासियों के लिए बड़ा फैसला: अब मिडिल क्लास भी उठा सकेंगे PM आवास योजना का पूरा लाभ, जानें मिलेंगे कितने लाख?
12 लाख की टॉयलेट सीट, 6 करोड़ के पर्दे, किसी महल से कम नहीं है केजरीवाल का ‘शीशमहल’, यही है दिल्ली की बर्बादी की असली वजह?
2025 होगा राहुल गांधी के नाम, अगले प्रधानमंत्री होंगे राहुल…क्या कहती है कुंडली? ज्योतिष की भविष्यवाणी ने किया सब साफ़!
India News (इंडिया न्यूज़),My soil – My country: पीएम मोदी के द्वारा हाल हीं मे किए गए घोषणा के बाद आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ (My soil – My country) अभियान शुरू होगा। जो कि, आने वाले 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत से मिट्टी इक्कठा किए जाएंगे। जिसका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी। जानकारी के लिए बताा दें कि, यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा। इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान की जानकारी देते हुए संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में आयोजित दो लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ इसमें व्यापक सार्वजनिक भागीदारी देखी गई।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के हिस्से के रूप में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए नौ से 30 अगस्त तक गांव, ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन समारोह 30 अगस्त को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय ने ये भी कहा कि, वीरांगनाओं की स्मृति में ग्राम पंचायतों में ‘शिलाफलकम’ स्थापित की जाएंगी। उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश और क्षेत्र के उन लोगों के नाम होंगे, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन लगा दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की घोषणा की थी। जिसके बारे में संस्कृति मंत्रालय ने बयान में कहा कि, इस दौरान अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। इसके तहत देश के कोने-कोने से लाई गई मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की प्रतीक होगी।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया जाएगा। इसके अलावा हर गांव, पंचायत और क्षेत्र और धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे भी लगाये जाएंगे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.