संबंधित खबरें
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
India News (इंडिया न्यूज़), Bangladesh Quran Burning: कुरान को इस्लामिक धर्म में एक पवित्र किताब माना गया है। स्वीडन में हाल ही में कुरान जलाने की अपमानजनक घटना हुई थी। जिसके विरोध में दुनिया के सभी इस्लामिक देशों ने मिलकर इसकी निंदा की थी। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि, इस बार ये मामला थोड़ा अधिक गंभीर है। क्योंकि कुरान को जलाए जाने की घटना इस दफा मुस्लिम देश में ही हुई है।
दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में कुरान जलाए जाने की एक घटना सामने आी है। जिसमें बांग्लादेश के सबसे रूढ़िवादी इलाके में से एक सिलहट के उत्तर पूर्वी शहर में कुल 45 कुरानों को दो लोगों ने मिलकर आग के हवाले कर दिया। कुरान जलाने वाले आरोपियों का नाम महबूब आलम और नूरुर रहमान है। कुरान जलाने की घटना पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कुरान की सभी किताब बेहद ही पुरानी थीं। साथ ही कुछ कुरान की छपाई में गलतियां भी थीं।
कुरान जलाने के विरोध में बांग्लादेश में हजारों लोगों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार, 7 अगस्त को बांग्लादेशी पुलिस ने कहा कि मुस्लिम देशों में से एक बांग्लादेश में दर्जनों कुरान जलाए जाने की घटना के बाद हजारों लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
AFP को पुलिस अधिकारी अजबहार अली शेख ने बताया, रविवार से लेकर सोमवार रात तक कम से कम दस हजार लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियां छोड़ी गईं। पवित्र पुस्तकों को नष्ट कर दिया गया। जिसके आरोप में दो लोगों पर लोगों ने हमला करने की कोशिश की थी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बाच हुई झड़प में 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, प्रदर्शनकारियों के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि कुरानों को जलाने वाले दोनों आरोपियों में एक स्कूल प्रिंसिपल है।
मुस्लिम स्कॉलर काइस मामले पर कहना है कि किसी कारणवश अगर सम्मानपूर्वक कुरान को जलाए जाए तो फिर ये गलत नहीं है। बता दें कि पिछले महीने सार्वजनिक तरीके से कुरान के अपमान से जुड़े कई विरोध प्रदर्शनों के बाद मुस्लिम देशों का तनाव डेनमार्क और स्वीडन के बीच बढ़ गया था।
जानकारी दे दें कि बांग्लादेश की आबादी 17 करोड़ है। जिसमें 90 परसेंट मुस्लिम आबादी है। बाकी में हिंदू और ईसाई बड़े पैमाने पर हैं। धार्मिक भावनाओं को लेकर दक्षिण एशियाई देश में हिंसा होना आम बात है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.