संबंधित खबरें
एक हो जाएंगे चाचा-भतीजा! महाराष्ट्र में हार पर छलका शरद पवार का दर्द, NCP और अजित पवार को लेकर अब ये क्या कह दिया?
'सांसद होकर दंगे के लिए….' संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
India News (इंडिया न्यज), Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में मानसून की बारिश मानो बाय-बाय बोलकर चली गई हो। दिल्लीवासियों को फिलहाल उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। वहीं राजधानी में 14 और 15 अगस्त को हल्की-फुल्की बारिश यानी कि बूंदाबांदी की संभवना है। IMD न आज दिल्ली में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।
भारतीय मौसम विभाग ने अगस्त में कम बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। पिछले पूरे हफ्ते दिल्ली में धूप में तपिश का अहसास बना रहा। हालांकि गर्मी ने लोगों को कुछ बहुत ज्यादा परेशान नहीं किया। इसके अलावा अगले 24 घंटे तक IMD ने तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है। ऐसे में आज राजधानी में गर्मी का अहसास हो सकता है। वहीं अगर बीते दिन की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री तक दर्ज हो सकता है। वहीं आने वाले हफ्ते में राजधानी दिल्ली का मौसम शुष्क बना रहेगा।
इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 13 और 14 अगस्त को उत्तराखंड में बहुत तेज बारिश होगी। जिसके चलते मौसम विभाग ने राज्य में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में आज रविवार 13 अगस्त को अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। जिसमें से 1-2 जगहों पर IMD ने भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। IMD के मुताबिक, आज मुरादाबाद, रविवार को बरेली, लखीमपुर खीरी और बिजनौर में तेज बारिश की संभावना है। ऐसे ही सहारनपुर, पीलीभीत और रामपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में भी इस दौरान मध्यम से तेज बारिश की उम्मीद है। वहीं श्रावस्ती, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर और सिद्धार्थनगर के आस-पास के क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा 14 अगस्त को ज्यादा जगह बारिश की संभावना है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.