Hindi News / Indianews / 77th Independence Day The World Echoed With The Celebration Of 77th Independence Day

77th Independence Day: 77वां स्वतंत्रता दिवस के जश्न से गूंजी दुनिया, जानिए कुछ खास बातें

India News,(इंडिया न्यूज),77th Independence Day: देश में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) का जश्न मनाया गया। इस खास अवसर पर देशवासियों में एक खास किस्म का उत्साह देखने को मिला। वहीं इस मौके पर भारतीय नौसेना ने भी जोशो-खरोश के साथ इसमें भाग लिया, नौसैनिकों ने गहरे पानी में तिरंगा फहराया है, […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज),77th Independence Day: देश में 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) का जश्न मनाया गया। इस खास अवसर पर देशवासियों में एक खास किस्म का उत्साह देखने को मिला। वहीं इस मौके पर भारतीय नौसेना ने भी जोशो-खरोश के साथ इसमें भाग लिया, नौसैनिकों ने गहरे पानी में तिरंगा फहराया है, सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जवान इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले के प्राचीर से लगातार अपना दसवां स्वतंत्रता दिवस भाषण देते हुए कहा कि भारत एक निर्णायक मोड़ पर है और उसमें कोविड महामारी के बाद नयी वैश्विक व्यवस्था को आकार देने की ताकत है ।

‘मेरे जैसे इंसान की किसी को जरूरत नहीं’, बोलकर बिल्डिंग से कूद गया ये लड़का, रो पड़े मयूर की कहानी सुनने वाले

77th Independence Day

जानिए स्वतंत्रता दिवस समारोह की कुछ खास बातों (77th Independence Day)

1. 21 तोपों की सलामी के बीच बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और गार्ड ने राष्ट्रीय सलामी दी।

2. स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वदेशी 105एमएम लाइट फील्ड गन का पहली बार प्रतीकात्मक तोप के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

4. ध्वजारोहण के दौरान 8711 फील्ड बैटरी (प्रतीकात्मक) के तोप चलाने वालों (गनर) द्वारा 21 तोपों की सलामी दी गयी। (77th Independence Day)

5. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने दर्शकों की करतल ध्वनि के बीच आयोजन स्थल पर पुष्पवर्षा की।

6. प्रधानमंत्री ने लगातार दसवीं बार स्वतंत्रता दिवस पर डेढ़ घंटे तक देश को संबोधित किया।

7. हर राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश से 75 दंपत्तियों को पारंपरिक परिधान में यह समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया था।

8. पचास स्कूली शिक्षक भी आमंत्रित लोगों में शामिल थे। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय समर्पण एवं प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा चुना गया था।

9. भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइक वाल्त्ज के नेतृत्व में अमेरिकी सांसदों का द्विदलीय समूह भी इस कार्यक्रम में पहुंचा था।

ये भी पढ़े

Tags:

Independence dayIndependence Day 2023Indian Coast Guardindian navyPM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue