India News (इंडिया न्यूज़), Aligarh News: अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 21 अगस्त को शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही एएमयू के भी सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भी बंद
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने अवकाश का आदेश जारी करते हुए कहा है कि, जनपद में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री, उप मुख्यमंत्री आगमन और श्रावण मास के सोमवार होने के कारण नगर निगम की विस्तारित सीमा तक के सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के स्कूल 21 अगस्त को बंद रहेंगे। साथ ही नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भी बंद रहेंगे।
गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन
बता दें कि, इस दिन शहर में गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य अति विशिष्ट अतिथियों का आगमन हो रहा है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के वाहन भीड़ न फंस जाए। इसको लेकर सोमवार को स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
प्रो. आसिम अहमद सिद्दीकी ने क्या कहा?
एएमयू के जनसंपर्क कार्यालय के मेंबर इंचार्ज प्रो. आसिम अहमद सिद्दीकी ने कहा कि, एसटीएस स्कूल, राजा महेंद्र प्रताप सिंह एएमयू सिटी स्कूल, एएमयू गर्ल्स स्कूल, सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), सिटी गर्ल्स हाईस्कूल काजीपाड़ा, अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड, एएमयू एबीके हाईस्कूल (बॉयज), एएमयू एबीके हाईस्कूल (गर्ल्स), अब्दुल्लाह स्कूल बंद रहेंगे।