India News(इंडिया न्यूज),Gujarat: गुजरात के भरूच जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जंबुसर के पास एक रसायनिक कारखाने में गैस लीक हो गई। वहीं गैस की चपेट में 28 लोग आ गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी देते हुए भरूच के त कलेक्टर एनआर धांधल ने बताया कि, सरोद गांव के पास पीआई इंडस्ट्रीज में आग लग गई थी, जिस वजह से ब्रोमीन गैस लीक हो गई। इसकी चपेट में 28 लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इलाज के लिए उन सभी को अस्पताल भेजा गया है।
#WATCH | 28 hospitalised after gas leakage at a chemical factory in Gujarat’s Bharuch
Resident Additional Collector NR Dhandhal says, "A fire was reported today at P.I. Industries near Sarod village. Bromine gas leaked due to the fire. 28 people complained of breathing and were… pic.twitter.com/pX6niV57JU
— ANI (@ANI) August 23, 2023
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री से अचानक गैस रिसाव होने की सूचना मिली। घटना के वक्त कारखाने में करीब 2 हजार कर्मचारी कार्यरत थे। आनन फानन सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। लेकिन, टैंक के पास काम कर रहे कर्मचारियों पर गैस ने हमला कर दिया था। कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को काबू में कर लिया गया।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.