India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Government Announced 3 Days Holiday, Connection with Jawan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म जल्द ही 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब दिल्लीवालों के लिए ये एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए तीन दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। जी20 समिट को चलते दिल्ली के स्कूलों, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी। ऐसे में शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्म ‘जवान’ देखने का बेहतरीन मौका और वक्त मिल गया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जैसे ही 3 दिन की छुट्टी की जानकारी दी तो इसके बाद फैंस इसे ‘जवान’ की रिलीज से जोड़ने लगे। एक यूजर ने एक्स (ट्विटर) पर रिप्लाई किया, ‘सच बोलो अरविंद केजरीवाल, ये सब जवान के लिए तैयारी कर रहे हो न? कोई न बादशाह हैं वो, ब्लॉकबस्टर तो मिल ही गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जवान देखने के लिए पर्फेक्ट टाइम है।’
CM Arvind Kejriwal approves the proposal to declare public holiday from 8th to 10th September in Delhi, in view of the G20 summit. All schools, govt offices including MCD offices will be closed on these dates https://t.co/105HOuR9mQ
— ANI (@ANI) August 22, 2023
इसके अलावा लोग दर्शकों से ‘जवान’ देखने की अपील भी कर रहें हैं। तो किसी यूजर ने लिखा, ‘चूंकि दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक पब्लिक हॉलीडे है तो दिल्लीवासियों, अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जवान देखना न भूलें।’ वहीं कुछ लोग ये भी सवाल कर रहें हैं कि अगर तीन दिन की छुट्टी है तो सिनेमाघर खुले रहेंगे या नहीं।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद दिल्लीवासियों के लिए 3 दिन की छुट्टी फिल्म का बिजनेस बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.