ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / Delhi: बेटी को बांधना था राखी, पिता ने दिव्यांग महिला के बेटा का किया अपहरण, पुलिस भी रह गई हैरान

Delhi: बेटी को बांधना था राखी, पिता ने दिव्यांग महिला के बेटा का किया अपहरण, पुलिस भी रह गई हैरान

BY: Roshan Kumar • LAST UPDATED : August 26, 2023, 8:47 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi: बेटी को बांधना था राखी, पिता ने दिव्यांग महिला के बेटा का किया अपहरण, पुलिस भी रह गई हैरान

Delhi

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi, दिल्ली: जिंदगी में अपनी मन की बात पूरी करने के लिए लोग पता नहीं क्या-क्या करते है। हद तो तब हो जाती है जब लोग इसके लिए अपराध तक कर बैठते है। दिल्ली में एक ऐसा ही केस सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी के टैगोर गार्डन के रघुबीर नगर में संज्य गुप्ता और अनीत गुप्ता की कहानी जब पुलिस के सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई।

  • बेटी ने राखी बांधन की बात कही
  • आधी रात को बच्चा चोरी किया
  • 400 कैमरा पुलिस ने तलाशा

दोनों लोगों के परिवार में एक बेटा और एक बेटी की थे। लेकिन फिर बेटे की मौत एक साल पहले हो गई। बच्ची ने अपने पिता से कहा कि पापा राखी बांधने के लिए भाई चाहिए। संज्य गुप्ता ने बाइक उठाई और आधी रात को दिल्ली की सुनसान सड़कों पर निकल गए।

400 कैमरा खंगाला

संजय दिल्ली की कई सड़कों पर गए और फुटपाथ से एक महीने का बच्चा चुरा लिया। छत्ता रेल चौक इलाके में उसका बेटा दिव्यांग महिला से साथ सो रहा था। सुबह तीन बजे औरत की आंख खुली तो बच्चा नहीं मिला। महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 400 सीसीटीवी को खंगाला। बाइक से दो लोग इलाके में घूम रहे जिन पर पुलिस ने शक किया।

अपहरण का पता चला

पुलिस बाइक का पीछा करते हुए लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस को मामले का पता चला। गाड़ी का नंबर सीसीटीवी के जरिए नोट मिला। बाइक संजय के नाम पर रजिस्टर्ड था। इसके बाद पुलिस सीधे आरोपी के घर जा पहुंची, जहां बच्चा आराम से सो रहा था। पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े-

Tags:

breaking newsDelhiDelhi CrimeDelhi PoliceHindi NewskidnappingLatest Hindi Newslatest newsNews in HindiRakhiraksha bandhan 2023Taza samachar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT