India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, दिल्ली: आईटीवी नेटवर्क की तरफ से हम महिलाएं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में मिलन वाटिका में महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस कड़ी में IAS गरिमा मित्तल महिलाओं को लेकर की खास बातचीत।
घर और काम दोनों कैसे बैलेंस किया जाए जो कि एक कामकाजी महिला के लिए चुनौती है। जैसे सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले एक महिला को खुद को संभालना जरूरी है। इन सबको संभलने के पीछे हम खुद को भुल जाते हैं लेकिन हमें ये समझना होगा कि हम खुद का ख्याल रखाना भी बहुत जरूरी है खुद को समय देना बहुत जरूरी है जब तक आप खुश नहीं रहेंगे आप किसी और को खुश नहीं रख सकते। खुद को प्यार करना सबसे जरूरी है। यदि आप खुद से प्यार करना जाानती हैं तो आप कुछ भी कर सकती हैं।
गरिमा मित्तल से जब उनके ब्लॉग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य महिला हू्ं मेरी भी वही समस्याएं है जो दूसरे महिलाओं की है। मैने ब्लॉग तब लिखा था जब मेरा दिल्ली में रैंक 8 आया था। लोग मेरे घर पर आने लगे थे तो मैने लोगों से बचने के लिए ब्लॉग लिखा जिसे बहुत सारे लोगो ने पढ़ा मुझे टेक्नोलॉजी पसंद हैं। मैने उस समय भी इसका इस्तेमाल किया था।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.